Next Story
Newszop

विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास हैरान करने वाला : सलिल अंकोला

Send Push

नई दिल्ली, 12 मई . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से ठीक पहले इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. विराट का टेस्ट से संन्यास चौंकाने वाला है क्योंकि उन पर फिलहाल किसी भी तरह का दबाव नहीं था. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और चयनकर्ता सलिल अंकोला ने भी विराट के संन्यास पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि विराट का संन्यास उनके लिए चौंकाने वाला है. उन्हें उम्मीद थी कि लंबे फॉर्मेट में कोहली 10,000 रन बनाएंगे.

सोमवार को विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. 14 साल के टेस्ट करियर में कोहली ने 123 मैचों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के बाद कोहली टेस्ट में भारत के चौथे सबसे सफल बल्लेबाज हैं.

सलिल अंकोला ने न्यूज एजेंसी से खास बातचीत में कहा, “मैंने विराट के संन्यास के बारे में सुना और अभी तक इस खबर से उबरने की कोशिश कर रहा हूं. किसी ने उनके संन्यास के बारे में नहीं सोचा था. मैं उनके इंग्लैंड जाने के बारे में सोच रहा था. लेकिन पहले रोहित और फिर विराट, एक ओपनर तो दूसरा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज. दोनों सीनियर खिलाड़ियों को मैं इंग्लैंड सीरीज में खेलते देखना चाहता था लेकिन इनका संन्यास चौंकाने वाला है.”

सलिल अंकोला ने कहा, “विराट और रोहित के संन्यास का फैसला उनका अपना है. इसलिए हम इस पर सवाल नहीं उठा सकते लेकिन मैं विराट को 10,000 टेस्ट रन पूरा करते हुए देखना चाहता था. मैंने बहुत पहले विराट के 10 हजार टेस्ट रन की भविष्यवाणी की थी लेकिन कुछ सौ रन कम रह गए.”

कोहली ने अपने टेस्ट करियर का आगाज जून 2011 में किया था. उन्होंने 68 टेस्ट में भारत की कप्तानी भी की. 2018-19 में भारत कोहली की कप्तानी में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीता था. कोहली का आखिरी टेस्ट भी ऑस्ट्रेलिया में ही था. सिडनी में खेले गए इस टेस्ट में भारत को 6 विकेट से हार मिली थी और भारत 5 मैचों की सीरीज 3-1 से हारा था. कोहली ने पर्थ में लगाए शतक सहित सीरीज में कुल 190 रन बनाए थे. अंकोला ने विराट को भारत की तरफ से खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में एक करार दिया. अंकोला ने कहा कि विराट के टेस्ट आंकड़े उनकी क्षमता की जानकारी देते हैं. टेस्ट के अलावा भी वह चार विश्व कप में भारत के अहम बल्लेबाज रहे हैं और तीनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी की है.

अंकोला ने कहा, “टेस्ट क्रिकेट में खेलने को लेकर हमेशा सकारात्मक रहे विराट ने टीम में फिटनेस कल्चर लाने में सबसे अहम भूमिका निभाई. इसने टेस्ट के प्रति क्रिकेटर्स के नजरिए को बदला. विराट की जो फिटनेस है उसे देखते हुए मैं कह सकता हूं कि वे अगले 3-4 साल खेल सकते थे. उनकी फिटनेस किसी भी 20 साल के खिलाड़ी से बेहतर है. हम निश्चित रूप से उन्हें मिस करेंगे.”

अंकोला ने कहा कि विराट ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास रोहित शर्मा के संन्यास के कुछ दिन बाद लिया है. अब इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों के बिना ही भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी. हमारे पास युवा खिलाड़ी हैं लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों की जगह भरना इतना आसान नहीं होने वाला है. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने टॉप ऑर्डर को अच्छे संभाला है. टीम में केएल राहुल भी हैं लेकिन हम इंग्लैंड बिल्कुल नई टीम के साथ जाएंगे. देखना होगा चयनकर्ता कैसे दो बड़े खिलाड़ियों की खाली जगह भरते हैं और वे खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं. लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि इन दोनों खिलाड़ियों की कमी पूरी करना इतना आसान नहीं होगा. मुझे लगता है ये पहला मौका है जब एक सप्ताह के अंदर दो सीनियर खिलाड़ियों ने संन्यास लिया है.

एएस/

Loving Newspoint? Download the app now