New Delhi, 9 अक्टूबर . Bollywood Actress ट्विंकल खन्ना भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन अपने चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में फिल्म इंडस्ट्री के सारे राज खोलती दिख रही हैं.
पहले शो में वरुण धवन और आलिया भट्ट को देखा गया, लेकिन अब शो में सैफ अली खान और अक्षय कुमार को देखा गया है. पूरा शो Thursday को अमेजन प्राइम पर टेलीकास्ट किया जाएगा.
शो के टेलीकास्ट की जानकारी देते हुए ट्विंकल खन्ना ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ शूटिंग पर बताए पलों को याद किया है. उन्होंने social media पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें अक्षय कुमार प्लेन के बाहर लटके हुए हैं और ट्विंकल खन्ना उन्हें बचाने की कोशिश कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “याद आ रहा है वो समय जब मुझे अक्षय कुमार को एक दुर्घटनाग्रस्त हवाई जहाज़ से बचाना था और बार-बार सैफ अली खान को लात मारनी थी. एकदम अफ़रा-तफ़री का माहौल था, बिल्कुल हमारे नए एपिसोड की तरह.”
बता दें कि लेटेस्ट शो में सैफ अली खान ने उनके Mumbai वाले घर पर देर रात हुए हमले का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि हमले के बाद मेरे घाव को सिल दिया गया था, कंधे और पीठ में दर्द हो रहा था, लेकिन मैं ठीक था और चल पा रहा था. मुझे कई लोगों ने सलाह दी कि एंबुलेंस से जाऊं, व्हीलचेयर से जाऊं, लेकिन मैं चल सकता था, तो मैं चलकर अपने घर गया. मेरा मानना था कि परिवार और फैंस को क्यों पैनिक करना है, लेकिन मेरे चलकर घर आने वाले वीडियो को लोगों ने नकली हमला करार दिया.
ट्विंकल ने खुद खुलासा किया कि उन्होंने शर्मिला टैगोर से भी इस बारे में बात की थी, तो उन्होंने भी एक्टर को व्हीलचेयर पर जाने की सलाह दी थी, लेकिन सैफ ने अपनी मां की बात नहीं मानी.
इसके अलावा अक्षय कुमार ने खुलासा किया कि ट्विंकल ने उनसे शादी जेनेटिक बैकग्राउंड की जांच पड़ताल करने के बाद की थी. उन्होंने कहा कि लोग शादी में कुंडली मिलाते हैं, लेकिन उन्होंने मेरे पिता, चाचा और बाकी रिश्तों की बीमारियों की जांच की. इन्हें खतरा लग रहा है कि मेरे परिवार में किसी को कोई भयानक बीमारी तो नहीं है. खुद ट्विंकल ने कहा था कि वो नहीं चाहती थी कि उनके बच्चों में किसी तरह की कोई जेनेटिक बीमारी आए, इसलिए जांच करना जरूरी था.
–
पीएस/डीएससी
You may also like
मप्रः राज्यपाल पटेल आज से चित्रकूट और मैहर के दो दिवसीय प्रवास पर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने करवा चौथ पर्व पर सौभाग्यवती माताओं- बहनों को दी शुभकामनाएं
आईपीएस आत्महत्या मामले को लेकर Rahul Gandhi का बड़ा बयान, कहा- वंचित वर्ग के खिलाफ अन्याय अपनी चरम सीमा पर है
क्या बच्चे का पहला दाँत निकलते ही उसे ब्रश करना सही है? जानिए
Karwa Chauth 2025 : सुबह से लेकर व्रत तारण तक महिलाओं को क्या-क्या करना चाहिए ? वीडियो में जाने व्रत के सभी नियम-सावधानियां