सुरेंद्रनगर, 17 अगस्त . गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जहां दो वाहनों के बीच हुई जोरदार टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं.
मामला सुरेंद्रनगर जिले के लखतर के पास स्थित झामर गांव का है. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ, जब कडू गांव से सुरेंद्रनगर की ओर आ रही एक कार की सामने से आ रहे वाहन से जोरदार टक्कर हो गई.
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़े गए और वह सड़क किनारे खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद कार में आग लग गई थी, जिससे बचाव कार्य में काफी मुश्किलें भी आईं.
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को खाई से रेस्क्यू किया और कार सवार लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है. फिलहाल मृतकों की शिनाख्त की जा रही है, ताकि उनके परिवार वालों से संपर्क किया जा सके.
उल्लेखनीय है कि गुजरात में इससे पहले भी कई सड़क हादसे सामने आए हैं.
8 अगस्त को गुजरात के कच्छ में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी. यह घटना मालियुआ के पास स्थित सूरजबाड़ी पुल पर घटित हुई. यहां एक कार और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हुई थी.
हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों में आग लग गई. गाड़ी में सवार चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई और 5 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
इससे पहले, 25 जुलाई को गुजरात के गांधीनगर में एक कार चालक ने पैदल यात्रियों और बाइक सवारों को कुचल दिया था. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी.
–
एफएम/
You may also like
मां बनने के बाद कमबैक पर बोलीं निधि दत्ता- 'यह बेहद खूबसूरत अनुभव'
Uttarakhand Minority Education Institution Bill: मुस्लिमों के अलावा अन्य अल्पसंख्यकों को शिक्षण संस्थान खोलने की इजाजत देने वाला देश का पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड, धामी सरकार का बड़ा फैसला
कम नींद से बिगड़ सकता है ब्लड शुगर का संतुलन, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी
पीरियड्स और मानसिक तनाव का गहरा जुड़ाव, विशेषज्ञों ने बताए अहम तथ्य
50 वर्ष से अधिक उम्र वाले इस पोस्ट को सावधानीˈ पूर्वक पढें क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है