New Delhi, 27 अक्टूबर . कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथी Tuesday को है. इस दिन त्रिपुष्कर और रवि योग का संयोग बन रहा है. सूर्य तुला राशि में और चंद्रमा रात 10 बजकर 14 मिनट तक धनु राशि में रहेंगे. इसके बाद मकर राशि में गोचर करेंगे.
द्रिक पंचांग के अनुसार, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा और राहुकाल का समय दोपहर 2 बजकर 52 मिनट से शुरू होकर शाम 4 बजकर 15 मिनट तक रहेगा. इस दिन कोई विशेष त्योहार नहीं है, आप चाहें तो Tuesday व्रत रख सकते हैं, जो कि राम भक्त हनुमान को समर्पित है.
स्कंद पुराण के अनुसार, Tuesday के दिन ही राम भक्त हनुमान का जन्म हुआ था, जिस वजह से इस दिन उनकी पूजा का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है. हनुमान जी को मंगल ग्रह के नियंत्रक के रूप में पूजा जाता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करने से जीवन के कष्ट, भय और चिंताएं दूर हो जाती हैं. साथ ही, मंगल ग्रह से संबंधित बाधाएं भी समाप्त होती हैं.
इस दिन बजरंगबली की पूजा करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य कर्म-स्नान आदि करने के बाद पूजा स्थल को साफ करें. फिर एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं और पूजा की सामग्री रखें और उस पर अंजनी पुत्र की प्रतिमा स्थापित करें.
इसके बाद सिंदूर, चमेली का तेल, लाल फूल और प्रसाद चढ़ाएं. हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ कर बजरंगबली की आरती करें. इसके बाद आरती का आचमन कर आसन को प्रणाम करके प्रसाद ग्रहण करें.
शाम को भी हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि लाल रंग मंगल ग्रह का प्रतीक है. इस दिन लाल कपड़े पहनना और लाल रंग के फल, फूल और मिठाइयां अर्पित करना शुभ माना जाता है. इस पावन दिन पर हनुमान जी की आराधना कर जीवन में सुख-समृद्धि और शांति की कामना करें.
रवि योग ज्योतिष में एक शुभ योग माना गया है. यह तब बनता है जब चंद्रमा का नक्षत्र सूर्य के नक्षत्र से चौथे, छठे, नौवें, दसवें और तेरहवें स्थान पर होता है. इस दिन निवेश, यात्रा, शिक्षा या व्यवसाय से संबंधित काम की शुरुआत करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है. वहीं, इस दिन ‘त्रिपुष्कर योग’ भी बन रहा है. यह योग तब बनता है जब Sunday, Tuesday या Saturday के दिन द्वितीया, सप्तमी या द्वादशी में से कोई एक तिथि हो.
–
एनएस/एएस
You may also like

BB19: अभिषेक बजाज से तान्या ने EX वाइफ के बारे में किया सवाल तो अशनूर को लगी मिर्ची, बोल दिया 'बॉस' पर हमला

महुआ में 'घी दाल में ही गिरता है' की कहावत हावी, तेज प्रताप के सामने ट्रिपल चुनौती, जानिए समीकरण

मैं, तुम और वो आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड... लिव इन पार्टनर ने इसलिए ली UPSC छात्र की जान, पुलिस के खुलासों से हर कोई दंग

'हमने बहुत समय दिया..': दिल्ली पुलिस को सुप्रीम कोर्ट की फटकार..उमर खालिद, शरजील इमाम की बेल का क्या होगा?

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम घोषित, कप्तान बावुमा की वापसी




