Mumbai , 30 अक्टूबर . टीवी इंडस्ट्री की दुनिया में ताजी कहानियां और नए चेहरों का आना हमेशा दर्शकों के लिए रोमांचक रहता है. ऐसे ही एक नए बदलाव के साथ अब लोकप्रिय टीवी शो ‘वसुधा’ में Actress निशि सक्सेना की एंट्री होने जा रही है.
निशि पहले ‘अनुपमा’ जैसे सफल शो में नजर आ चुकी हैं और अब एक बार फिर अपने नए किरदार के जरिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने इस शो से जुड़ने और रोल के बारे में से खुलकर बात की.
निशि सक्सेना ने से बात करते हुए बताया कि ‘वसुधा’ की कहानी पहले से ही दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है और ऐसे शो में शामिल होना उनके लिए बेहद खास अनुभव है.
उन्होंने कहा, ”मेरा किरदार नंदिनी नाम की महिला का है, जो कहानी में बेहद अहम भूमिका निभाएगी. यह किरदार न केवल कहानी को आगे बढ़ाएगा, बल्कि मुख्य पात्र देव और वासु के रिश्ते में भी नए रंग जोड़ेगा. मेरी एंट्री के साथ दर्शक शो में भावनाओं और ड्रामा का एक नया स्तर महसूस करेंगे.”
किरदार को लेकर निशि ने कहा, ”यह रोल मेरे लिए रचनात्मक रूप से बेहद संतोषजनक और चुनौतीपूर्ण है. एक कलाकार के रूप में मुझे हमेशा ऐसे किरदार पसंद आते हैं, जिनमें भावनात्मक गहराई हो और जो कुछ अलग करने का मौका दें. ‘वसुधा’ में मेरा रोल वही अवसर दे रहा है. यह किरदार मुझे अपने अभिनय के नए पहलू दिखाने का मौका दे रहा है.”
निशि ने बताया कि ‘वसुधा’ की कहानी फिलहाल बहुत ही नाटकीय और भावनात्मक मोड़ पर है. ऐसे में शो का हिस्सा बनना गर्व की बात है. उन्होंने कहा, ”यह शो पहले से ही दर्शकों से गहराई से जुड़ा हुआ है, और ऐसे वक्त पर इसमें शामिल होना मेरे लिए बेहद रोमांचक है. मुझे खुशी है कि मेरा किरदार कहानी में नई परत जोड़ने वाला है और दर्शकों को कुछ अलग देखने को मिलेगा.”
Actress ने बताया, ”शो की टीम के साथ काम करना भी काफी अच्छा अनुभव रहा है. शूटिंग के पहले दिन से ही सेट का माहौल बहुत दोस्ताना रहा है. मुझे ऐसा लगता है मानो मैं इस टीम का हिस्सा लंबे समय से हूं.”
से बात करते हुए उन्होंने कहा, ”जब मैंने पहली बार इस रोल के बारे में सुना, तो मुझे महसूस हुआ कि यह कोई साधारण या छोटी भूमिका नहीं है. इसमें गहराई, भावनाएं और एक मजबूत मकसद है. नंदिनी का किरदार सिर्फ ड्रामा बढ़ाने के लिए नहीं है, बल्कि उसकी मौजूदगी शो के मुख्य पात्रों की जिंदगी पर गहरा असर डालेगी.”
निशि कहती हैं कि नंदिनी के किरदार में मजबूती, संवेदनशीलता और उद्देश्य तीनों ही हैं. यह किरदार एकदम एकतरफा नहीं है, बल्कि उसमें कई परतें हैं जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेंगी. आमतौर पर जब किसी कहानी में तीसरा किरदार आता है, तो उसे नकारात्मक या खलनायिका के रूप में दिखाया जाता है, लेकिन ये ऐसा नहीं होगा. उनका किरदार पूरी तरह सकारात्मक और अर्थपूर्ण है.
‘वसुधा’ में लीड रोल में प्रिया ठाकुर और अभिषेक शर्मा हैं. यह शो हर दिन जी टीवी पर प्रसारित होता है.
–
पीके/एबीएम
You may also like
 - आरएसएस पर पाबंदी लगनी चाहिए... सरदार पटेल के लेटर का जिक्र कर खरगे ने क्यों कहा ऐसा
 - 'जिद्दी इश्क' टीजर: स्कूल की टीनेज बंगाली बच्ची जिसे टीचर से हो गया है बेहिसाब इश्क, खूनी होनेवाला है इसका अंत
 - बुरी तरह फेल हुई ट्रंप की पॉलिसी, चीन के आगे झुकना ही पड़ा, लेकिन...
 - Rajasthan High Court को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षा एजेंसियां का सर्च अभियान जारी
 - मोहम्मद अजहरुद्दीन ने तेलंगाना कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ




