Mumbai , 25 अक्टूबर . मशहूर Actor सतीश शाह का Saturday को Mumbai में निधन हो गया. वह 74 वर्ष के थे. उनकी मौत के बाद शिवाजी पार्क स्थित हिंदुजा अस्पताल ने एक बयान जारी किया है, जिसमें बताया गया कि सतीश शाह की हालत स्थिर नहीं थी.
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने social media पर सतीश शाह के निधन की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि सतीश शाह को शिवाजी पार्क स्थित हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.
पीडी हिंदुजा अस्पताल एवं चिकित्सा अनुसंधान केंद्र ने मीडिया को एक आधिकारिक बयान जारी किया है. इसके मुताबिक मशहूर Actor सतीश शाह के निधन से हमें गहरा दुख हुआ है. आज सुबह अस्पताल को शाह के स्वास्थ्य के बारे में एक इमरजेंसी कॉल आया. मेडिकल टीम के साथ एक एम्बुलेंस तुरंत उनके आवास पर भेजी गई, जहां उन्हें बेहोश पाया गया. एम्बुलेंस में उन्हें सीपीआर देना शुरू किया गया, जो पीडी. हिंदुजा अस्पताल एवं चिकित्सा अनुसंधान केंद्र पहुंचने तक जारी रहा. हमारी मेडिकल टीम के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद सतीश शाह को बचाया नहीं जा सका.
Actor के परिवार के प्रति संवेदना जारी करते हुए लिखा , “शाह लोकप्रिय कलाकार थे जिनका भारतीय सिनेमा और टेलीविजन में उल्लेखनीय योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. इस कठिन समय में हम उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं.”
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने social media के जरिए सतीश शाह के निधन की पुष्टि की. इसमें उन्होंने कहा, “भारी मन से मैं यह बताना चाहता हूं कि हमारे मित्र और एक बेहतरीन Actor सतीश शाह का आज दोपहर लगभग 2:30 बजे किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया. घर पर रहते हुए उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. दुर्भाग्य से वह बच नहीं सके. उनका अंतिम संस्कार कल होगा. यह उद्योग के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैंने उनके साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. मैं पीयूष पांडे के अंतिम संस्कार से वापस आ रहा था, तभी मेरे परिवार ने मुझे सतीश के निधन की सूचना दी.”
बताया जा रहा है कि सतीश शाह का अंतिम संस्कार Sunday को Mumbai में किया जाएगा.
–
जेपी/वीसी
You may also like

अमेरिका के खिलाफ वेनेजुएला ने तैनात किए भारत वाली 5000 Igla-S मिसाइलें, क्या ट्रंप के जहाजों को बना पाएगा कब्रगाह?

Chatth Puja Sunrise Time: झारखंड में कब-कितने बजे दर्शन देंगे सूर्य देवता, देखें देवघर से सिमडेगा तक का टाइम टेबल

बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है दिल्ली पुलिस, डबल एनकाउंटर में 4 कुख्यात अपराधियों को दबोचा

Russian Oil Cuts: भारत के हाथ से ये 'खजाना' छिन जाने का डर... अमेरिका और चीन कहीं मिलकर सेट न कर दें फील्डिंग?

SUV सेगमेंट में बड़ा धमाका! 10 नई कॉम्पैक्ट SUV होंगी लॉन्च, पेट्रोल, EV और हाइब्रिड सब कुछ




