New Delhi, 2 अगस्त . सोने और चांदी की कीमतों में Tuesday को मामूली बदलाव देखने को मिला है. 24 कैरेट के सोने की कीमत में कमी आई है और चांदी के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 24 कैरेट सोने का दाम 69 रुपए कम होकर 1,04,424 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,04,493 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था.
वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत घटकर 95,652 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है. 18 कैरेट सोने का दाम कम होकर 78,318 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है.
आईबीजेए की ओर से सोने और चांदी की कीमतों को दिन में दो बार सुबह और शाम अपडेट किया जाता है.
सोने के उलट चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है. चांदी का कीमत 33 रुपए बढ़कर 1,22,833 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,22,800 रुपए प्रति किलो थी.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर भी सोने और चांदी में मिलाजुला कारोबार हुआ. सोने के 3 अक्टूबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.30 प्रतिशत बढ़कर 1,05,100 रुपए और चांदी के 5 दिसंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.12 प्रतिशत कम होकर 1,24,509 रुपए हो गई है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. कॉमैक्स पर सोना 1.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,555.82 डॉलर प्रति औंस और चांदी 2.00 प्रतिशत की मजबूती के साथ 41.51 डॉलर प्रति औंस पर है.
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी ने कहा कि वैश्विक बाजार में सोने में मामूली बढ़त देखी गई. एमसीएक्स पर सोना ने 1,05,340 रुपए के उच्च स्तर को छुआ, हालांकि, मुनाफावसूली के कारण यह 1,04,500 रुपए तक फिसल गया. इस सप्ताह के अमेरिकी आंकड़े जो बाजार को दिशा देंगे, जिनमें आईएसएम सर्विसेज, व्यापार संतुलन और गैर-कृषि वेतन शामिल हैं.
उन्होंने आगे कहा कि अगर सोना कॉमेक्स पर 3510 डॉलर या एमसीएक्स पर 1,05,500 रुपए से ऊपर के स्तर को ब्रेक करता है तो आने वाले समय में सोने में तेजी देखने को मिल सकती है.
–
एबीएस/
You may also like
ट्रंप राज में मची उथल-पुथल के बीच कैसे मिलेगा H-1B? भारतीय छात्र 5 स्ट्रैटेजी से पा सकते हैं US वर्क वीजा
उदयपुर में स्कूल की बच्ची से रेप करने वाला जिम ट्रेनर पकड़ा गया, पुलिस लाई सामने तो फूट-फूट रोने लगा
Drew Barrymore की इच्छा: Jennifer Aniston और Adam Sandler के साथ फिर से काम करना
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया
PAK vs AFG Highlights: अफगानी पठानों के सामने पाकिस्तान ने डाले हथियार, एशिया कप से पहले खुल गई टीम की पोल