नई दिल्ली, 29 अप्रैल . पहलगाम हमले के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ बढ़ रहे तनाव के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं दिग्गज कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज के बयान पर भाजपा हमलावर है. भाजपा नेता तरुण चुघ ने कांग्रेस पर दुश्मन देश का हौसला बढ़ाने का आरोप लगाया है.
तरुण चुघ ने मंगलवार को समाचार एजेंसी से कहा, “सैफुद्दीन सोज हों, सिद्धारमैया हों या कांग्रेस के ट्विटर (एक्स) हैंडल हों. कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 नागरिकों के खून से जमीन अभी लाल है. चिताएं अभी गर्म हैं, आंखें नम हैं. पूरे देश में गुस्सा है, और आप पाकिस्तानी मीडिया और आईएसआई की भाषा बोल रहे हैं, उनके एजेंडे पर चल रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि यह वही कांग्रेस है, जो “भारत तेरे टुकड़े होंगे” कहने वाले लोगों को टिकट देती है और चुनाव लड़ाती है, पोस्टर बॉय बनाती है. यह 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी अजमल कसाब के लिए न्यायालय खुलवाने वाली कांग्रेस है. कांग्रेस को जवाब देना होगा कि पार्टी भारत के साथ है, या पाकिस्तान के. वे दुश्मन देश के हौसले बढ़ा रहे हैं और अपने देश के हौसले तोड़ रहे हैं. यह भी एक षड्यंत्र है.”
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद देश भर में आक्रोश देखा जा रहा है. इस हमले के तार भी आतंकवाद के पनाहगार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से जुड़े हैं. केंद्र सरकार ने कई बड़े और कड़े फैसले भी लिए, जिसमें 1960 सिंधु जल संधि पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाना भी शामिल है.
भारत सरकार ने एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी, जिसमें सभी दलों के शीर्ष नेता शामिल हुए. देश की सभी राजनीतिक पार्टियों ने पाकिस्तान पर की जा रही कार्रवाई में भारत सरकार को समर्थन देने और एकजुट होने की बात कही. लेकिन कुछ नेता पार्टी लाइन से अलग बयानबाजी कर रहे हैं, जिसको लेकर जुबानी जंग देखने को मिल रही है.
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
IPL Points Table 2025, 29 अप्रैल LIVE: केकेआर की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में उथल पुथल, देखें सभी टीमों की स्थिति
Nayanthara ने बच्चों के साथ साझा किया पहला इंद्रधनुष का अनुभव
ऋषि कपूर की याद में आलिया भट्ट का भावुक संदेश
Peaky Blinders की नई सीरीज का आगाज़, 1950 के दशक में होगी कहानी
घुटनों के दर्द से राहत पाने के सरल उपाय