Patna, 29 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के हर परिवार को Governmentी नौकरी देने के बयान पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि झूठे दावों पर जनता विश्वास नहीं करती है.
भाजपा नेता ने तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि अब बिहार की जनता नौकरी के बदले जमीन नहीं देगी. बिहार की जनता ने एनडीए को वोट करने का मन बना लिया है.
उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि कोई कुछ भी कहे, लेकिन एनडीए की आंधी चल रही है, जिसमें सब उड़ जाएंगे.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा नेता ने कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि आएगा एनडीए, जीतेगा एनडीए, Government बनाएगा एनडीए. झूठ का लिबास ओढ़कर तेजस्वी यादव महागठबंधन के साथ बोल रहे हैं कि हर परिवार को नौकरी देंगे. ये लोग तो हर घर से जमीन लिखवा लेंगे.
भाजपा प्रवक्ता ने लैंड फॉर जॉब का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार की जनता नहीं भूली है कि कैसे नौकरी के बदले गरीबों की जमीन छीनी गई. अब बिहार की जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है.
उन्होंने कहा कि लोग भूले नहीं हैं और दूध का जला छाछ भी फूंककर पीता है. यह सबने देख लिया है.
उन्होंने इस बात का भरोसा जताया है कि बिहार की जनता एनडीए के साथ है. नीतीश कुमार और पीएम मोदी की जोड़ी के नाम और 20 साल में किए गए विकास कार्य के दम पर एनडीए Government बनाने जा रही है, इसमें किसी भी तरह से किसी को शंका नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महागठबंधन को पता है कि उनकी Government नहीं आएगी, इसीलिए अभी से भ्रम पैदा कर रहे हैं कि नौकरी देंगे.
भाजपा नेता ने कहा कि एनडीए की Government आने वाली है और वोट अपील का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि हम वोट सभी से मांगते हैं. जो वोट देते हैं, उसका भी भला, जो नहीं देते हैं, वह आशीर्वाद दें ताकि हम Government बनाकर उसका भी भला कर सकें.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

VDO Admit CARD 2025: राजस्थान वीडीओ परीक्षा का एडमिट कार्ड, सीधे लिंक से कैसे होगा डाउनलोड

'मोदी का डांस...', अब बिहार चुनाव में राहुल गांधी ने बोले अजब बोल, जानिए पहले कब-कब विवादित बयान देकर फंसे

दिल्ली जल बोर्ड से जुड़ा फर्जी मैसेज, 'बाबा किस्मतवाले' नाम से टेलीग्राम चैनल... दिल्ली समेत कई राज्यों में साइबर 'खेल' पर बड़ा खुलासा

Hair Care Tips- क्या कम उम्र में ही गंजापन कर रहा हैं परेशान, राहत पाने के लिए बालों में लगाए ये तेल

Bihar Election 2025: 'गोलू अपहरण कांड कभी नहीं भूल सकते', PM मोदी ने RJD राज को याद कर बिहार चुनाव को दी नई दिशा




