कीरतपुर साहिब, 10 अक्टूबर . दिवंगत पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की अस्थियां Friday को पातालपुरी साहिब में विसर्जित कर दी गईं. जानकारी के अनुसार, पातालपुरी साहिब के ग्रंथी सिंह द्वारा अरदास की गई और अस्थियों को अत्यंत सम्मान के साथ जल में विसर्जित किया गया.
प्रसिद्ध पंजाबी गायक राजवीर जवंदा एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और लगभग दो सप्ताह तक गंभीर हालत में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती रहे, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर से सभी संगीत प्रेमियों और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई.
Friday को उनके परिजनों ने दिवंगत गायक को श्रद्धांजलि अर्पित की. गायक राजवीर जवंदा की अस्थियां श्री कीरतपुर साहिब के पातालपुरी साहिब अस्त घाट में जल में विसर्जित की गईं.
जानकारी के अनुसार, राजवीर जवंदा कुछ दिन पहले अपनी बाइक से हिमाचल की ओर जा रहे थे. रास्ते में उनकी बाइक एक आवारा पशु से टकरा गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद उन्हें तुरंत मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. इस दुर्घटना में उन्हें सिर व रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं. घटनास्थल से अस्पताल लाते वक्त उन्हें हार्ट अटैक भी आ गया था.
लेकिन, बीती रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. Thursday को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें कई प्रसिद्ध गायकों और Actorओं के साथ-साथ गांव के लोग भी शामिल हुए.
राजवीर जवंदा के निधन से जहां उनके परिवारजन गहरे शोक में हैं, वहीं उनके लाखों प्रशंसक भी शोक में डूबे हुए हैं.
Actress नीरू बाजवा ने भी इंस्टाग्राम पर राजवीर की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए भावुक संदेश लिखा, “खुशमिजाज और नेकदिल राजवीर का इतनी जल्दी चले जाना असहनीय दर्द है. प्रिय राजवीर, अलविदा. एक होनहार युवा प्रतिभा को खोना अपूरणीय क्षति है. उनके परिवार व निकटजनों को इस कठिन दौर में हिम्मत मिले. वह हमेशा यादों में जिंदा रहेंगे.”
–
एमएस/एबीएम
You may also like
Birthday Special: इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं अमिताभ बच्चन, राजीव गांधी से रहा है याराना, जानें ये बातें
Mishri Lal Yadav Resigns After Speculation About Maithili Thakur: मैथिली ठाकुर के चुनाव लड़ने की अटकलों के बाद विधायक मिश्री लाल यादव का बीजेपी से इस्तीफा, पार्टी पर लगाए ये आरोप
दीपावली पर टी-सीरीज का नया भक्ति गीत: 'जहां श्री राम रहते हैं' का जादू!
क्या 'दे दे प्यार दे 2' में मिलेगा आयशा के माता-पिता का अप्रूवल? जानें फिल्म की रिलीज डेट!
दिल्ली मेट्रो में लड़कियों का अंताक्षरी खेलना बना वायरल