New Delhi, 5 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Wednesday को अमूल और इफको को कोऑपरेटिव्स की ग्लोबल रैंकिंग में क्रमशः पहला और दूसरा स्थान हासिल करने पर बधाई दी.
India के कोऑपरेटिव सेक्टर के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. India की दो प्रमुख कोऑपरेटिव, अमूल और इफको, ने कोऑपरेटिव्स की ग्लोबल रैंकिंग में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है.
Prime Minister मोदी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अमूल और इफको को बधाई. India का कोऑपरेटिव सेक्टर बहुत एक्टिव है और कई लोगों की जिंदगी भी बदल रहा है. हमारी Government आने वाले समय में इस सेक्टर को और बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है.”
इससे पहले, कोऑपरेटिव्स की असीम क्षमता का सबूत देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दुनिया की टॉप 10 कोऑपरेटिव्स में पहले दो रैंक हासिल करने के लिए डेयरी दिग्गज अमूल और इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) को बधाई दी थी.
गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पोस्ट में लिखा, “India के लिए यह गर्व का पल है! दुनिया की टॉप दस कोऑपरेटिव कंपनियों में पहले दो स्थान हासिल करने के लिए अमूल और इफको को हार्दिक बधाई.”
शाह ने कहा, “यह अमूल से जुड़ी लाखों महिलाओं और इफको में योगदान देने वाले किसानों की अथक मेहनत का सम्मान है. यह कोऑपरेटिव्स की असीम क्षमता का भी सबूत है, जिसे Prime Minister Narendra Modi एम्पावरमेंट और आत्मनिर्भरता के ग्लोबल मॉडल में बदल रहे हैं.”
India का डेयरी क्षेत्र गांवों की आजीविका का आधार है और समावेशी विकास का प्रतीक है. दुनिया में सबसे ज्यादा दूध उत्पादन करने वाला देश होने के नाते, India ने किसानों के सहकारी समूहों, महिलाओं की भागीदारी और वैज्ञानिक तरीकों से शानदार प्रगति की है.
मौजूदा उपलब्धियों की रक्षा करते हुए Government सब्सिडी, ऋण सुविधाएं, चारे और पशु स्वास्थ्य में अनुसंधान आदि के जरिए इस क्षेत्र को लगातार सहायता दे रही है, ताकि India का डेयरी क्षेत्र मजबूत, समावेशी बना रहे और भविष्य में देश-विदेश की मांग पूरी कर सके.
–
पीएसके
You may also like

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 6 नवंबर 2025 : आज से मार्गशीर्ष महीने का आरंभ, जानें शुभ मुहूर्त का समय

प्यार में सफल होने के बाद गर्लफ्रेंड के टेस्ट में पास कैसे हों?

पोखर पर कब्जे को लेकर भिड़े दो पक्ष

पत्नी की मौत के कुछ घंटों बाद पति ने भी तोड़ा दम, एक साथ उठेगी पति-पत्नी की अर्थी

इन 10ˈ तरीकों से लेती हैं आपकी गर्लफ्रेंड आपका टेस्ट नंबर 7 में तो हर लड़का हो जाता है फेल﹒




