मुंबई, 28 अप्रैल . अभिनेता अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है. अभिनेता लगातार पोस्ट शेयर कर दर्शकों को अपडेट देते रहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने पोस्ट के साथ फिल्म के मुख्य किरदार तन्वी से मुलाकात करवाई और कहा कि वो अलग है, मगर कमजोर नहीं.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, “तन्वी से मिलिए. ‘तन्वी द ग्रेट’ बनाने का विचार मुझे आज से लगभग 4 साल पहले एक बातचीत के दौरान आया था. प्रोजेक्ट के लिए मुझे और टीम को आकार देने में लगभग तीन साल लग गए. मुझे अपने एक्टिंग स्कूल से तन्वी को ढूंढने का विचार आया और मुझे 100 प्रतिशत यकीन था कि तन्वी मिल जाएगी.“
खेर ने आगे बताया, “ तन्वी में अच्छाई, मासूमियत, आकर्षण, आश्चर्य की भावना, चुलबुलापन सब कुछ है! तन्वी अलग है, लेकिन कम नहीं! हमें उसे खोजने में छह महीने से अधिक समय लगा! एक दिन स्कूल में मेरी मास्टर क्लास में जहां मैंने छात्रों को अपनी आंखें बंद करके शांति से बैठने को कहा तो मैंने शुभांगी को शांत होकर बैठे देखा.“
उन्होंने तन्वी के किरदार के लिए आगे कहा, “ तन्वी तुम कड़ी मेहनत करो, ईमानदार रहो. मेरे लिए और स्कूल के लिए सबसे खुशी का दिन तब होगा जब दुनिया आपको ‘शुभांगी द ग्रेट’ के नाम से पुकारने लगेगी. मेरा ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद! दुनिया फिल्म देखने के बाद उसके बारे में फैसला करेगी. लेकिन आपके निर्देशक के लिए मैं आज यह घोषणा करना चाहता हूं कि ‘तन्वी द ग्रेट’ में आप एक मैजिक की तरह हैं.“
इससे पहले शेयर किए गए पोस्ट में अभिनेता अनुपम खेर ने बताया कि ‘तन्वी द ग्रेट’ के साथ 23 साल बाद उन्होंने डायरेक्टर की टी-शर्ट पहनी है.
अनुपम खेर के निर्देशन में तैयार फिल्म में ऑस्कर विजेता एम.एम. कीरावनी ने संगीत दिया है. फिल्म का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी (राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम) के साथ मिलकर किया है.
‘तन्वी द ग्रेट’ की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.
–
एमटी/
The post first appeared on .
You may also like
सुहागरात के दिन पत्नी को देख पति के उड़ गए होश, ससुर को फोन कर कहा- तुम्हारी बेटी▫ ⤙
पहलगाम हमला: देश के मोस्ट वांटेड आतंकी पन्नू ने भारत के खिलाफ उगला जहर, खुलकर किया पाकिस्तान का समर्थन
आप हमसे आधे घंटे नहीं बल्कि आधी सदी पीछे हैं…' ओवैसी का पाकिस्तान को करारा जवाब
'अश्लील कंटेंट के मुद्दे पर कुछ करें…' सुप्रीम कोर्ट ने OTT, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और सरकार से मांगा जवाब
पहलगाम हमले पर विवादित बयान देने वाले नेताओं से नाराज राहुल गांधी, दी सख्त हिदायत