नैनीताल, 24 सितंबर . शहर में सुगम यातायात के लिए अव्यवस्थित पार्किंग पर नियंत्रण के लिए प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है.
अपर जिलाधिकारी विवेक राय के नेतृत्व में Tuesday को माल रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों में टैक्सी और बाइक स्टैंड का निरीक्षण किया गया. इस दौरान सड़कों पर अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. प्रशासन ने 25 से अधिक वाहनों के चालान किए और माल रोड पर खड़े वाहनों के खिलाफ ऑनलाइन चालान की प्रक्रिया शुरू की.
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि माल रोड पर टैक्सी और दोपहिया वाहनों को स्टैंड की तरह इस्तेमाल करने की शिकायतें मिल रही थीं. इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन, Police और आरटीओ ने संयुक्त अभियान चलाया. वाहन चालकों को चेतावनी दी गई कि माल रोड पर अवैध पार्किंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. टैक्सी यूनियन के साथ बातचीत कर उन्हें नियमों की जानकारी दी गई और नियमों का पालन करने को कहा गया.
दूसरी ओर, टैक्सी बाइक एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिरोही ने प्रशासन की कार्रवाई पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि प्रशासन अचानक और आक्रामक तरीके से चालान करता है, जो उचित नहीं है. सिरोही ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक कार्यों में लगे वाहनों को छूट दी जाती है, जबकि दोपहिया चालकों को निशाना बनाया जाता है.
सिरोही ने चेतावनी दी कि यदि टैक्सी और बाइक चालकों को बार-बार परेशान किया गया तो यूनियन आंदोलन करेगी. इसमें हड़ताल, ट्रैफिक जाम और धरना-प्रदर्शन शामिल हो सकता है. प्रशासन ने यूनियन से संवाद बनाए रखने और नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रहे.
–
एसएचके/एएस
You may also like
Jokes: दो लड़कियाँ बातें करते चलते-चलते मेरी कार से टकरा गयी और गुस्से में बोली – “भैया गाड़ी देखकर चलाओ” पढ़ें आगे...
ट्रांसपेरेंट कपड़े पहन 90s की इस अदाकारा` ने झरने के नीचे लगाई थी आग, Dawood Ibrahim भी हो गया था दीवाना
आज से बदल गया बैंक Cheque क्लियरेंस का नियम, फटाफट होगा ये बड़ा काम
AI से कैसे बढ़ाएं अपनी स्पीड, ऑफिस का काम होगा आसान, खुलेंगे तरक्की और कमाई के रास्ते
Diwali 2025: दीपावली की साफ सफाई में अगर आपको मिल ये चीजें तो समझ ले की मां लक्ष्मी हैं प्रसन्न