New Delhi, 16 अगस्त . दिल्ली-एनसीआर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Sunday को लगभग 11,000 करोड़ रुपए की संयुक्त लागत वाली दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘पोस्ट’ कर कहा कि ‘जीवन की सुगमता’ में सुधार लाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप एनसीआर में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा दिया जाएगा.
बता दें कि ये परियोजनाएं द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली सेक्शन खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (यूईआर-II) राजधानी में भीड़भाड़ कम करने की सरकार की व्यापक योजना के तहत विकसित की गई हैं, जिसका उद्देश्य कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार, यात्रा समय में कमी और दिल्ली तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में यातायात में कमी लाना है.
द्वारका एक्सप्रेसवे का 10.1 किलोमीटर लंबा दिल्ली खंड लगभग 5,360 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है. यह खंड यशोभूमि, डीएमआरसी ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन, आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा.
अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (यूईआर-II) के अलीपुर से दिचांव कलां खंड के साथ-साथ बहादुरगढ़ और सोनीपत के लिए नए संपर्क मार्गों की लागत लगभग 5,580 करोड़ रुपए है. इससे दिल्ली के इनर और आउटर रिंग रोड तथा मुकरबा चौक, धौला कुआं और एनएच-09 जैसे व्यस्त स्थानों पर यातायात सुगम हो जाएगा.
–
डीकेपी/
You may also like
क्यों इतना ग्लो करता है जया किशोरी का चेहरा? जानेˈ उनकी दमकती स्किन का राज
शनिवार को अगर इन 5 कामों को अपना लिया तोˈ शनिदेव की कृपा बरसेगी साढ़ेसाती भी नहीं छू पाएगी
VIDEO: The Hundred में मैदान पर दर्दनाक नजारा, एडम होस का टखना मुड़ा इस तरह कि फैंस भी रह गए सन्न
झारखंड की 'फुटबॉलर बेटियां', संघर्ष की पथरीली जमीन से अंतरराष्ट्रीय फलक पर बना रहीं पहचान
झारखंड के व्यवसायी लगाएंगे 'हम स्वदेशी सामग्री बेचते हैं' का बोर्ड