चांगलांग, 8 नवंबर . असम राइफल्स ने अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एनएससीएन (के-वाईए) गुट के एक सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई क्षेत्र में शांति और स्थिरता बहाल करने के उद्देश्य से 6 नवंबर 2025 को की गई.
गिरफ्तार किए गए कैडर की पहचान एसएस सार्जेंट मेजर लोवांग सापोंग के रूप में हुई है. यह व्यक्ति म्यांमार स्थित एनएससीएन (के-वाईए) संगठन से जुड़ा हुआ था और संगठन के प्रशासनिक नेटवर्क तथा रसद आपूर्ति श्रृंखला में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था. आरोपी लंबे समय से भारत-म्यांमार सीमा के पार संगठन की गतिविधियों को समर्थन दे रहा था. द असम राइफल्स ने Saturday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी.
द असम राइफल्स ने पोस्ट में लिखा, “असम राइफल्स ने अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में एनएससीएन (के-वाईए) कैडर को गिरफ्तार किया. चांगलांग जिले में शांति और स्थिरता बहाल करने के उद्देश्य से असम राइफल्स ने 6 नवंबर 2025 को एक बड़े अभियान में म्यांमार के एनएससीएन (के-वाईए) गुट के एक कैडर को गिरफ्तार किया.”
पोस्ट में आगे बताया गया कि व्यक्ति की पहचान एसएस सार्जेंट मेजर लोवांग सपोंग के रूप में हुई है. पकड़ा गया कैडर भारत-म्यांमार सीमा पार इस संगठन के प्रशासनिक नेटवर्क और रसद आपूर्ति श्रृंखला में सक्रिय रूप से शामिल था.
इसी तरह, असम राइफल्स ने Friday को मणिपुर में केसीपी (टी) के चार सक्रिय कैडर्स को गिरफ्तार किया था. थौबल Police के साथ मिलकर असम राइफल्स ने मणिपुर के थौबल जिले के लंगथबल खुनौ से केसीपी (टी) के चार सक्रिय कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार किए गए कैडर्स के पास से हथियार, ग्रेनेड, गोला-बारूद, डेटोनेटर, जबरन वसूली के पत्र और संगठन की मुहरें बरामद की गईं. पकड़े गए कार्यकर्ताओं को सभी बरामद वस्तुओं के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए Police को सौंप दिया गया था.
–
पीएसके
You may also like

रवि किशन के साथ तेज प्रताप यादव तो खेसारी से मनोज तिवारी की मुलाकात, देख तमाशा पॉलिटिक्स का!

आज भगवान् सूर्य की कृपा से इन राशियों को नौकरी और व्यापार में मिलेगी बड़ी सफलता, जाने आज किसे लेन-देन में बरतनी होगी सावधानी

पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान की बातचीत नाकाम, तालिबान सरकार ने दी ये चेतावनी

Success Story: 5 करोड़ की नौकरी को मारी लात, स्टैनफोर्ड का पीएचडी ऑफर भी छोड़ा, अब ऐसा किया काम कि हिल गई दुनिया

Weekend Ka Vaar Promo: तान्या और फरहाना पर निकला घरवालों का गुस्सा, डबल एविक्शन से उड़े होश, गौरव भी शॉक में




