बीजिंग, 9 नवंबर . दो दिवसीय बेलेम जलवायु शिखर सम्मेलन 7 नवंबर को संपन्न हुआ. इस सम्मेलन ने भुखमरी और गरीबी से जुड़ी और जन केंद्रित जलवायु कार्रवाई घोषणा पारित की.
चीन समेत 40 से अधिक देशों और यूरोपीय संघ ने इस घोषणा पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन से पैदा भुखमरी व गरीबी जैसे कुप्रभाव के निपटारे को बढ़ाना है.
घोषणा में कहा गया कि जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण डिजनरेशन और जैव विविधता की कमी से भुखमरी, गरीबी और अनाज की असुरक्षा जैसे सवाल खड़े कर रहा है. इन समस्याओं से असमानता बढ़ रही है और जीविका के लिए खतरा पैदा हो रहा है, खासकर गरीब व कमजोर वर्गों के लोगों पर अधिक कुप्रभाव पड़ रहा है.
इस घोषणा ने विभिन्न पक्षों से जलवायु परिवर्तन धीमा करने और उससे अनुकूलन करने के लिए निवेश जारी रखने की अपील की.
इस घोषणा ने जलवायु परिवर्तन के निपटारे में जन केंद्रित वित्त पोषण अपनाने की वकालत की ताकि वित्त पोषण मुख्य तौर पर छोटे किसानों, पारंपरिक कॉलोनी और जंगली निवासियों के लिए रोजगार के अवसर रच सके.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

नोएडावाले घर से निकलने से पहले देख लें! DND फ्लाई-वे और सूरजपुर रोड पर सड़क मरम्मत से यातायात प्रभावित होंगे

Hanuman Idol Placement : घर के मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति रखें तो किस दिशा में रखें, जानें सही दिशा

मध्य प्रदेश: भोपाल के पास हिट-एंड-रन मामले में केरल के दो नौसेना कर्मियों की मौत

जबलपुरः स्टेशन पर वेंडर द्वारा यात्री को पीटने का वीडियो वायरल, आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

डिण्डोरीः मेगा स्वास्थ्य शिविर में 7170 जनजातीय लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण




