नई दिल्ली, 21 अप्रैल . कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में दिए गए बयान ने भारत में राजनीतिक हलचल मचा दी है.
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने “समझौता” किया और “सिस्टम में बड़ी गड़बड़ी” है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की टिप्पणी का समर्थन करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद राशिद अल्वी ने कहा कि विपक्ष के नेता द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द वास्तव में “नरम” थे और “कठोर” भाषा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए था.
अल्वी ने से कहा, “राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के लिए बहुत हल्के शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्हें और भी कठोर शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए था. चुनाव आयोग पक्षपाती है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि मौजूदा सरकार ने चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए जिम्मेदार समिति से भारत के मुख्य न्यायाधीश को क्यों हटाया? अब, शीर्ष अधिकारी की नियुक्ति प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और एक कैबिनेट मंत्री द्वारा की जाती है. यह स्पष्ट रूप से चुनाव आयुक्त को सरकार के हाथों का खिलौना बनाता है.”
उन्होंने आगे कहा, “हम कैसे कह सकते हैं कि चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करा रहा है? हमने देखा है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में क्या हुआ. स्वतंत्र संवैधानिक संगठन होने के नाते ईमानदारी से चुनाव कराना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है. मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं – जब पूरा विपक्ष बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रहा है, तो सरकार ऐसा करने को तैयार क्यों नहीं है?”
वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2027 तक कांग्रेस के साथ गठबंधन जारी रखने का ऐलान किया है. इस पर अल्वी ने कहा, “कांग्रेस और सपा अलग-अलग पार्टियां हैं. अखिलेश यादव अपनी पार्टी के मुद्दे उठाते हैं, जबकि कांग्रेस अपने मुद्दों पर ध्यान देती है. एकजुटता के साथ हम मिलकर आगामी चुनाव लड़ेंगे और जीत का परचम लहराएंगे.”
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का गुस्सा चुनाव आयोग पर निकाल रहे हैं. इस आरोप के जवाब में कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने कहा, “चाहे संबित पात्रा हों या भाजपा, वे राहुल गांधी को बोलने से नहीं रोक सकते. देश की जनता अब समझ चुकी है कि चुनाव आयोग भाजपा की ‘बी टीम’ और फ्रंटल संगठन के रूप में काम कर रहा है.”
–
एकेएस/
The post first appeared on .
You may also like
LIC की इस स्कीम में निवेश करने वालों की लगी लॉटरी.. मात्र 93,000 रुपये जमा करने पर मिलेगा 5.45 लाख… जानिए कैसे? ι
मप्रः चार अलग-अलग सड़क हादसों में 20 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुर्गी फार्म पर सो रहे युवक की निर्मम हत्या
2027 तक किसानों को देंगे दिन में बिजली: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
हमारी सरकार करवाएगी 6 हजार वरिष्ठजन को हवाई मार्ग, 50 हजार को एसी ट्रेन से तीर्थयात्रा: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा