New Delhi, 8 नवंबर . उत्तराखंड राज्य के गठन को 9 नवंबर को 25 साल पूरे हो रहे हैं. इस ‘सिल्वर जुबली’ के मौके पर देहरादून में खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में Prime Minister Narendra Modi भी हिस्सा लेंगे.
Prime Minister Narendra Modi ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड को विकसित और समृद्ध बनाने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. 9 नवंबर को राज्य के गठन के रजत जयंती समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा. दोपहर करीब 12:30 बजे देहरादून के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शिक्षा, सिंचाई और खेल सहित कई सेक्टर से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करूंगा. इसके साथ ही एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करने का सुअवसर मिलेगा.
Chief Minister पुष्कर सिंह धामी खुद Prime Minister Narendra Modi के देहरादून दौरे की तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी के उत्तराखंड आगमन से पहले कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया. वे देहरादून वन अनुसंधान संस्थान पहुंचे, जहां यह भव्य कार्यक्रम होगा. Chief Minister धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी तैयारियां समय पर पूरी हों.
उन्होंने कहा कि यह राज्य स्थापना का रजत जयंती वर्ष है. कार्यक्रम में Prime Minister मोदी के आने को लेकर लोगों में जोश है. Prime Minister मोदी का देवभूमि उत्तराखंड से गहरा लगाव है. उत्तराखंड के लोग भी उन्हें अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं. Prime Minister मोदी के कालखंड में उत्तराखंड में अभूतपूर्व विकास हुआ है. दो लाख करोड़ रुपए से अधिक की योजनाएं राज्य में गतिमान हैं.
Prime Minister Narendra Modi के देहरादून दौरे को लेकर Police और प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की है. देहरादून Police ने 9 नवंबर को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. Sunday को लगभग सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा.
देहरादून Police ने घंटाघर से प्रेमनगर, बल्लूपुर से कमला पैलेस, सेंट ज्यूड्स चौक और प्रेमनगर से धूलकोट तक ट्रैफिक डायवर्जन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. अन्य सभी मार्गों पर यातायात सामान्य रूप से चलता रहेगा. दिल्ली, ऋषिकेश, हरिद्वार, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने के सभी मार्ग खुले रहेंगे. देहरादून Police ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की है.
–
एमएम/
You may also like

90 दिन का अल्टीमेटम... दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी से 800 उड़ानों में देरी पर सरकार सख्त

देश में नाक कटवाने के बाद बच्चों को मिल गई 'इज्जत'की थाली! पूर्व मंत्री और एसडीएम ने साथ बैठकर खाया खाना

1983 से क्यों बड़ी है 2025 की वर्ल्ड कप जीत? सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ने के लिए महिला खिलाड़ियों ने लड़ी लंबी लड़ाई

बदल रहा है स्कूल सिस्टम! कक्षा 3 से शुरू होगी AI की पढ़ाई, CBSE के ड्राफ्ट पर काम कर रही NCERT की स्पेशल टीम

रिलायंस, टीसीएस... टॉप 10 कंपनियों को ₹88,635 करोड़ का फटका, सरकारी कंपनियों ने मारी बाजी




