इम्फाल, 1 सितंबर . मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता की फोर्थ रनर-अप बनीं निरुपमा सारंगथेम ने Monday को पूर्व Chief Minister एन. बीरेन सिंह से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की.
इस मुलाकात के दौरान पूर्व Chief Minister ने निरुपमा को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
एन. बीरेन सिंह ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 में फोर्थ रनर-अप रहीं मणिपुर की बेटी सारंगथेम निरुपमा ने मेरे निवास पर भेंट की. उन्होंने इस प्रतिष्ठित मंच पर अपनी प्रतिभा के दम पर न सिर्फ खुद को साबित किया, बल्कि मणिपुर की सुंदरता, संस्कृति और आत्मा को भी राष्ट्रीय मंच पर पहुंचाया है. मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.”
एक छोटे से राज्य की बेटी ने देश की सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता में अपने हुनर, आत्मविश्वास और संस्कृति की छाप छोड़ी है.
मणिपुर की सारंगथेम निरुपमा ने 19 अगस्त को प्रतिष्ठित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 सौंदर्य प्रतियोगिता में चौथा रनर-अप का खिताब हासिल कर इतिहास रच दिया था.
निरुपमा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता में मिस पॉपुलर का खिताब भी जीता था, जिससे उन्हें सीधे शीर्ष 20 में प्रवेश मिला था.
महिलाओं, बच्चों और शांति के लिए आवाज उठाने के कारण साइबर उत्पीड़न से बचने वाली निरुपमा की मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 की उपलब्धि उनके समर्पण, कड़ी मेहनत और साहस का एक शक्तिशाली प्रमाण है.
राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पहले, निरुपमा सनसिल्क मेगा मिस नॉर्थईस्ट 2023 के 19वें संस्करण की खिताब विजेताओं में से एक थीं.
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like
Stocks to Watch: ऑटो सेक्टर की कंपनी समेत ये 4 स्टॉक रहेंगे एक्शन में, रहेगी निवेशकों की कड़ी नज़र
रोज` की ये आदतें बिगाड़ रही आपकी सेहत समय से पहले बनाती हैं बूढ़ा
गुरुग्राम में भारी से ज्यादा भारी बारिश का अलर्ट जारी
शनिवार` को अगर इन 5 कामों को अपना लिया तो शनिदेव की कृपा बरसेगी साढ़ेसाती भी नहीं छू पाएगी
क्यों` इतना ग्लो करता है जया किशोरी का चेहरा? जाने उनकी दमकती स्किन का राज