New Delhi, 31 अगस्त . आरा में Saturday को आयोजित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की रैली में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने खुद को इंडिया ब्लॉक का Chief Minister उम्मीदवार घोषित किया, जिसने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी. इस घोषणा के जवाब में BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने तंज कसते हुए कहा कि वे मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं जो कभी पूरे नहीं होंगे.
से बातचीत में BJP MP ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि कोई भी खुद को Prime Minister, राष्ट्रपति या किसी अन्य देश का प्रमुख घोषित कर सकता है, लेकिन तेजस्वी के पास जमीन पर कोई वास्तविक शक्ति नहीं है.
उन्होंने दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए, Prime Minister Narendra Modi और नीतीश कुमार के नेतृत्व में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.
राजद से निष्कासित तेजप्रताप यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकार बनाने की असली ताकत जनता के हाथ में होती है और बिहार की जनता ने अपना मन बना लिया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने विकास का मजबूत एजेंडा अपनाया है, जिसके चलते आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनना तय है.
BJP MP ने चीन में शुरू हो रही दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन पर कहा कि पूरी दुनिया की नजर इस समिट पर टिकी है. उन्होंने Prime Minister Narendra Modi की यात्रा को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पीएम मोदी की नीतियों और भारत की मजबूत वैश्विक स्थिति को देखते हुए यह समिट भारत और विश्व के लिए सकारात्मक परिणाम लाएगी.
Prime Minister Narendra Modi के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ पर BJP MP ने कहा कि इस मंच के जरिए पीएम मोदी साधारण विषयों को छूते हैं और अपनी बात को सरलता से जनता तक पहुंचाते हैं. उन्होंने इसे बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम करार दिया, जो लोगों के दिलों को छूता है और राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण संदेश देता है. ‘मन की बात’ के जरिए पीएम मोदी सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर प्रेरणादायक विचार साझा करते हैं, जो जनता के बीच गहरी छाप छोड़ता है.
1 सितंबर को Patna में प्रस्तावित इंडिया गठबंधन की जनसभा को लेकर BJP MP ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा एक फ्लॉप शो रही है. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया, जो कांग्रेस की संस्कृति और मर्यादा को लांघने का सबूत है.
सांसद ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं को यह भूल गए हैं कि वे किसे गाली दे रहे हैं. यह देश के लिए दुर्भाग्य है कि विपक्ष का नेता कांग्रेस पार्टी से है जो पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बातों का प्रयोग करता है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
61 kmpl माइलेज और 107 kmph स्पीड, TVS Apache RTR 160 2025 बनी बेस्ट परफॉर्मेंस बाइक
3 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
गुजरात पुलिस के बेड़े में शामिल हुईं 50 कस्टम Honda CB350 QRT बाइक्स, जानें क्या है खास
युवक ने बेटे के गर्दन पर चाकू रखकर महिला का अश्लील वीडियो बनाकर पति काे भेजा, मुकदमा दर्ज
सांसद खेल महोत्सव: ब्रावो क्रिकेट एकेडमी ने सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी को 9 विकेट से हराया