रांची, 5 अक्टूबर . रांची Police ने शहर के बूटी मोड़ इलाके में एक हफ्ता पहले एक युवती की क्षत-विक्षत शव बरामदगी के मामले का खुलासा कर लिया है. युवती की शिनाख्त ओरमांझी थाना क्षेत्र के चापावार गांव निवासी श्रवण नायक की पुत्री तनुश्री के रूप में हुई. उसकी हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को Sunday को गिरफ्तार किया गया.
Police के अनुसार तनुश्री की हत्या पैसों के लेन-देन के विवाद को लेकर हुई. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जयपाल सिंह (50), धीरज कुमार सिंह (24) और करण कुमार सिंह (19) शामिल हैं. तीनों लोहरदगा जिले के रहने वाले हैं और पिछले कुछ समय से रांची के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बूटी शिवाजीनगर में रह रहे थे.
गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतका के मोबाइल का सिम कार्ड और दो मोबाइल बरामद हुए हैं. Police के अनुसार, आरोपी जयपाल सिंह के पास तनुश्री के 80,000 रुपए बकाया थे. उसने जब पैसे वापस मांगे तो इस पर दोनों के बीच विवाद हुआ. इसके बाद उसने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई.
उन्होंने तनुश्री को बुलाया और पैसे वापस करने के बदले उसके पे अकाउंट से जबरन 50,000 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए. इसके बाद उसकी हत्या कर शव को बूटी मोड़ में फुचका टोली स्थित पानी टंकी के पास फेंक दिया था. Police ने 29 सितंबर को उसका शव बरामद किया था.
इस मामले में सदर थाने में कांड संख्या 473/2025 के तहत First Information Report दर्ज की गई और शव को 72 घंटे तक रिम्स के शीतगृह में सुरक्षित रखा गया. इसी बीच शव की शिनाख्त हुई. कांड की गंभीरता को देखते हुए वरीय Police अधीक्षक रांची के आदेश पर नगर Police अधीक्षक और सदर डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी शाखा और एफएसएल टीम की मदद से पूरे मामले का खुलासा किया.
सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि तीनों अभियुक्तों ने स्वीकारोक्ति बयान में जुर्म कबूल कर लिया है. वारदात की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए की गई छापेमारी में सदर डीएसपी संजीव बेसरा, थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, निरीक्षक विकास प्रसाद समेत कई Police अधिकारी और जवान शामिल थे.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like
Donald Trump's Claim About Osama bin Laden : डोनाल्ड ट्रंप का दावा, 9/11 हमले से एक साल पहले ओसामा बिन लादेन को लेकर दी थी चेतावनी
SIP Investment Calculation: हर महीने ₹10,000 निवेश करें और ₹7 करोड़ कमाएँ, बेहद आसान भाषा में समझें SIP की गणना
झारखंड पात्रता परीक्षा 2025: रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें कैसे करें आवेदन
क्लासरूम में महिला संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया टीचर, बच्चों ने बनाया वीडियो… वायरल हुआ तो बोला- AI का गलत इस्तेमाल
कांतारा: ए लेजेंड चैप्टर - 1 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम