हासन, 12 सितंबर . कर्नाटक के हासन जिले में Friday शाम एक माल से लदे ट्रक ने गणेश विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों को कुचल दिया, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए.
यह घटना हसन जिले के हसन तालुका में मोसाले होसाहल्ली रेलवे फाटक के पास हुई.
पुलिस के अनुसार, मोसाले होसाहल्ली में गणेश विसर्जन के दौरान ट्रक चालक ने तेज गति से वाहन चलाकर गणेश विसर्जन जुलूस में शामिल भीड़ को टक्कर मार दी.
बताया जा रहा है कि जुलूस में मोसाले होसाहल्ली, हिरेहल्ली और आसपास के गांवों के लोग शामिल थे. मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
ड्राइवर भुवनेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोगों ने उसे गाड़ी से बाहर खींचकर पीटा. ट्रक ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी, फिर एक डिवाइडर से टकराया और अंततः गणेश विसर्जन के लिए आई भीड़ को कुचल दिया.
चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य ने अलग-अलग अस्पतालों में दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि आठ मृतकों में से पांच इंजीनियरिंग के छात्र थे.
मृतकों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शवगृह में भेज दिया गया है. गंभीर रूप से घायलों को हासन शहर और होलेनरसीपुर कस्बे के सरकारी और विभिन्न निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अन्य घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए Union Minister एचडी कुमारस्वामी ने एक्स पर लिखा, “हासन तालुका के मोसाले होसाहल्ली में गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान हुई भीषण दुर्घटना की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा पहुंचा है, जहां कई लोगों की जान चली गई और 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह बेहद दुखद है कि गणपति जुलूस के दौरान एक ट्रक की चपेट में आने से श्रद्धालुओं की जान चली गई.”
कुमारस्वामी ने कहा, “यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. State government को घायलों को सर्वोत्तम निःशुल्क उपचार प्रदान करने के लिए कदम उठाने चाहिए.”
जद(एस) विधायक और पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना, उनके बेटे जेडी (एस) एमएलसी सूरज रेवन्ना और हासन से सांसद श्रेयस पटेल भी घटनास्थल पर पहुंचे. विधायक रेवन्ना ने पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह हादसा पुलिस की नाकामी के कारण हुआ. गोरूर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.
–
डीकेपी/
You may also like
दूसरी शादी पर झारखंड हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: मुस्लिम शख्स को क्यों लगा झटका?
समुद्र के किनारे महिला को मिली एक अजीब` चीज, रातोंरात बन गई करोड़पति, आपको मिले तो संभालकर रखना
अटल पेंशन योजना के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव ,जुड़ने से पहले जान लें ये 5 अहम बातें
कॉमर्स स्टूडेंट्स को जरूर सीखने चाहिए ये 9 AI टूल्स, बच्चों का खेल लगेगी फाइनेंस और अकाउंट्स की पढ़ाई!
आदिवासी इलाके से निकलकर दुनिया में छाप छोड़ने वालीं सरिता गायकवाड़, जिनकी सफलता में पीएम मोदी ने निभाया रोल