बीजिंग, 23 अगस्त . चीनी फिल्म ‘तोंगची रेस्क्यू’ 22 अगस्त को संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा सहित पूरे उत्तरी अमेरिका के सिनेमाघरों में आधिकारिक तौर पर रिलीज हुई.
यह फिल्म लॉस एंजिल्स, सैन फ्रांसिस्को, न्यूयॉर्क और टोरंटो जैसे प्रमुख शहरों में लगभग 70 सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जा रही है, जिसका वितरण वेल गो (Well Go) इंटरनेशनल मीडिया द्वारा किया जा रहा है.
वेल गो इंटरनेशनल मीडिया की सीईओ डोरिस पफर्ड्रेचर ने चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ को दिए एक साक्षात्कार में इस फिल्म को एक ‘सशक्त और मार्मिक’ फिल्म बताया, जो साहस, मानवता और बलिदान की कहानी कहती है.
उन्होंने कहा कि उत्तरी अमेरिकी दर्शकों के सामने इस असाधारण इतिहास को प्रस्तुत करना उनके लिए सम्मान की बात है.
लॉस एंजिल्स में फिल्म देखने के बाद, 82 वर्षीय एक अमेरिकी दर्शक ने कहा कि इस हृदय विदारक कहानी ने उन्हें द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना के डूलिटिल एयर फोर्स के सदस्यों को बचाने वाले चीनी लोगों के बलिदान की याद दिला दी.
उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि बहुत से पश्चिमी लोग इस इतिहास से अनजान हैं और यह फिल्म अमेरिकी लोगों को इस महत्वपूर्ण योगदान के बारे में जानने में मदद करेगी.
यह फिल्म 1942 में तोंगची द्वीप पर घटी एक सच्ची घटना पर आधारित है. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, ब्रिटिश युद्धबंदियों को ले जा रहा एक जापानी मालवाहक जहाज चीन के चोउशान के पास समुद्र में डूब गया था. जापानियों ने जहाज के अंदर 1,800 से अधिक ब्रिटिश कैदियों को फंसा लिया था. इस विकट परिस्थिति में, तोंगची द्वीप के निडर मछुआरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचाव अभियान चलाया और अंततः 300 से अधिक ब्रिटिश सैनिकों की जान बचाई.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
घोर कलयुग: 80 करोड़ की संपत्ति के मालिक की वृद्धाश्रम में हुईˈ मौत देखने तक नहीं आए बेटा बेटी लोगों ने चंदा लेकर किया अंतिम संस्कार
हिन्दुस्तान जिंक ने बाघदर्रा मगरमच्छ संरक्षण रिजर्व में शुरू किया पौधरोपण अभियान
दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर ही बारात क्यों लाता है घोड़े पर क्योंˈ नहीं? इस परंपरा का रहस्य जाने
दुश्मन चाटेगा धूल तिजोरी होगी पैसों से फुल बस आजमा लें कपूरˈ के ये चमत्कारी टोटके
एशिया कप 2025: भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन