चंडीगढ़, 3 सितंबर . आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने अपने सांसद निधि कोष से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 3.25 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. राघव चड्ढा ने गुरदासपुर और अमृतसर के लिए यह राशि देने की घोषणा की है.
राघव चड्ढा ने जानकारी दी कि उन्होंने गुरदासपुर जिले में बाढ़ सुरक्षा तटबंधों को मजबूत करने के लिए 2.75 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं ताकि हमारे गांव भविष्य में बाढ़ से सुरक्षित रहें. इसके अलावा, सांसद ने अमृतसर जिले को बाढ़ पीड़ितों के राहत और पुनर्वास के लिए 50 लाख रुपए आवंटित करने की घोषणा की. इस संबंध में उन्होंने दोनों जिलों के डिप्टी कमिश्नर को पत्र भी लिखे हैं.
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “पंजाब हाल के इतिहास की सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहा है. घर तबाह हो गए, खेत जलमग्न हो गए, मवेशी मारे गए, और 30 अनमोल जानें चली गईं. मैं अपने सांसद निधि कोष से 3.25 करोड़ रुपए आवंटित कर रहा हूं.”
अपने पोस्ट में राघव चड्ढा ने लिखा, “यह पंजाब का पैसा है, पंजाब के लोगों के लिए. मैं इस मुद्दे को संसद में भी उठाऊंगा और केंद्र से अधिकतम सहयोग की अपील करूंगा.”
एक वीडियो संदेश में आप सांसद ने कहा कि आज पंजाब प्रकृति की मार झेल रहा है. किसी की छत टूट चुकी है, किसी का घर बर्बाद है, तो किसी के खेत डूब गए. किसानों की मेहनत मिट्टी हो चुकी है.
बाढ़ के दौरान मौतों पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा, “इन गंभीर हालातों में पंजाब ने हार नहीं मानी है. पंजाब के लोग हौसले नहीं हारे हैं. पुलिस प्रशासन, सेना और एनडीआरएफ के जवानों को भी सलाम करता हूं, जिन्होंने आगे बढ़कर लोगों की मदद की है.”
राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब से संसदीय सदस्य होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी है कि मुझसे जो हो सकता है, वह मैं अपने राज्य के लिए करूं. इसलिए मैंने अपने सांसद निधि कोष से 3.25 रुपए आवंटित किए हैं. उन्होंने कहा कि यह फैसला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और वहां लोगों के दुख देखने के बाद लिया है.
–
डीसीएच/
You may also like
पुतिन से मिलने के बाद किम जोंग उन की कुर्सी क्यों साफ़ की गई?
सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर समेत 12 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट
Rajasthan weather update: जयपुर सहित 6 जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने की भी है संभावना
किसानों का महासंग्राम: 8 सितंबर को राजस्थान में 50 हजार से अधिक किसान करेंगे अनिश्चितकालीन धरना, जानिए क्या है वजह ?
राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े माही बांध के सभी 16 गेट खोले! जानें गेट खुलने के खास मौके और संभावित असर, वीडियो में देखे खूबसूरत नजारा