चेन्नई, 29 अक्टूबर . मौसम विभाग ने Wednesday सुबह तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के लिए ताजा रिपोर्ट जारी की. क्षेत्र में चक्रवात ‘मोंथा’ के कमजोर पड़ने से बारिश का असर बना हुआ है.
तमिलनाडु के कई हिस्सों में रात में हल्की बारिश दर्ज हुई. लेकिन, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश नहीं हुई. सबसे ज्यादा गर्मी टोंडी में महसूस हुई, जहां पारा 34.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. वहीं, मैदानी इलाकों में करूर परमथी सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
रिपोर्ट के अनुसार, Wednesday सुबह 8:30 बजे तक तमिलनाडु के कई इलाकों में रात भर हल्की फुहारें पड़ीं. ‘मोंथा’ का मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच नरसापुर के पास Tuesday रात 11:30 से 12:30 बजे के बीच लैंडफॉल हुआ. इसकी वजह से तमिलनाडु में बारिश का सिलसिला बना हुआ है.
अरब सागर में एक अलग निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय है, जो Mumbai से 410 किलोमीटर दूर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में स्थित है. यह अगले 36 घंटों में उत्तर-पूर्व दिशा में बढ़ेगा.
आने वाले सात दिनों तक क्षेत्र में मौसम नम और बादलयुक्त रहेगा. Thursday को कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और बिजली गिरने का खतरा भी बना रहेगा. 31 अक्टूबर से चार नवंबर तक ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम फुहारें पड़ने की संभावना है. आसमान पर बादल छाए रहेंगे, जिससे उमस बढ़ सकती है.
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि गरज-चमक के दौरान खुले स्थानों से दूर रहें. किसानों को खेतों में पानी जमा होने से बचाना चाहिए. मछुआरों को अभी समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like

Venkateswara Swamy Temple: आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़, 9 लोगों की मौत, जानें अपडेट

भारत को ज्ञान देने वाले अमेरिका के नस-नस में है ईसाइयत! राष्ट्रपति बनने हिंदू पत्नी को तलाक देंगे जेडी वेंस? एरिका किर्क संग स्कैंडल?

1 November: आज से बदल गए हैं ये नियम, आपकी जेब पर भी असर पड़ना तय

328KM लंबा, 28 गावों से गुजरेगा, देगा व्यापार-रोजगार… दौसा का ये ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे क्यों खास?

अलवर में प्याज किसानों को रुला रही, मंडी में दाम 200 रुपए क्विंटल, अन्नदाता बोले- फसल बुवाई का भी खर्चा नहीं निकल रहा




