Next Story
Newszop

राजस्थान पुलिस महानिदेशक ने सांवलियाजी मंदिर में किए दर्शन, प्रदेश में शांति के लिए की प्रार्थना

Send Push

चित्तौड़गढ़, 25 अगस्त (Indias News). Rajasthan पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) राजीव शर्मा ने रविवार रात प्रसिद्ध सांवलियाजी मंदिर में दर्शन किए और प्रदेश में शांति एवं सद्भावना की कामना की. डीजीपी राजीव शर्मा जयपुर से चित्तौड़गढ़ होते हुए सांवलियाजी पहुंचे, जहां मंदिर परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया.

मंदिर में पहुंचने पर चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने उनकी अगुवानी की. रात करीब 10:30 बजे डीजीपी मंदिर पहुंचे, जहां शयन आरती से पूर्व भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन किए. इस दौरान ओसरा पुजारी ने उन्हें चरणामृत एवं प्रसाद भेंट किया, साथ ही उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया. मंदिर प्रशासन की ओर से डीजीपी को भगवान सांवलिया सेठ का प्रसाद और तस्वीर भी भेंट की गई. दर्शन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला, डिप्टी भदेसर अनिल शर्मा, मंडफिया थानाधिकारी गोकुल डांगी सहित मंदिर प्रशासन के अधिकारी और नायब तहसीलदार शिव शंकर पारीक भी उपस्थित रहे.

मंदिर परिसर में डीजीपी करीब 10 मिनट तक रुके. उन्होंने श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में प्रशासनिक अधिकारी शिव शंकर पारीक से जानकारी ली, जिससे वे संतुष्ट नजर आए. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उनके दौरे के दौरान श्रद्धालुओं की कतार को नहीं रोकना चाहिए था. यदि वे निकलने के बाद कतार को रोका जाता, तो अधिक उचित होता.

डीजीपी के दौरे को देखते हुए मंदिर और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर था. दर्शन के बाद डीजीपी राजीव शर्मा उदयपुर के लिए रवाना हो गए.

Loving Newspoint? Download the app now