अमृतसर, 14 अक्टूबर . पंजाब Police ने राज्य में संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की. स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है.
पंजाब Police के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि बरामद हथियारों में एक एके-47 राइफल, उसकी दो मैगजीन और 60 जिंदा कारतूस, तीन 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल, सात मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस शामिल हैं. पंजाब Police का दावा है कि यह कार्रवाई राज्य में सक्रिय हथियार तस्करी नेटवर्क के खिलाफ एक महत्वपूर्ण ब्रेकथ्रू साबित हुई है.
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह हथियारों की खेप Pakistan से मंगवाई गई थी, जिसे अमेरिका-आधारित गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी ने तस्करी के जरिए भेजवाया था. माना जा रहा है कि यह नेटवर्क विदेशों से संचालित एक बड़े गैंग का हिस्सा है, जो सीमापार हथियारों की तस्करी के जरिए पंजाब में सक्रिय गैंगस्टरों और अपराधियों को हथियार मुहैया कराता है.
डीजीपी गौरव यादव ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी), अमृतसर ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया और हथियारों की एक खेप बरामद की. बरामद की गई हथियारों में 1 एके-47 राइफल, 2 एके-47 मैगजीन, 60 जिंदा कारतूस, तीन 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल, 7 मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस शामिल हैं.
डीजीपी ने पोस्ट में आगे लिखा, “प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इस खेप का इंतजाम अमेरिका में रहने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी ने Pakistan से किया था. तस्करों की पहचान करने, आगे और पीछे के संबंधों का पता लगाने और पूरे तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जांच जारी है. पंजाब Police संगठित अपराध को खत्म करने और राज्य भर में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता के प्रति दृढ़ है.”
–
पीएसके
You may also like
आईएमएफ़ रिपोर्ट: भारत अब भी दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था
ज्योति सिंह ने चुनाव को लेकर जनता से किया सवाल, 'बिहार विधानसभा चुनाव लडूं या नहीं?'
Ranji Trophy: 20 महीने से टीम इंडिया के लिए खेलने का नहीं मिला मौका, अब रणजी ट्रॉफी सीजन के पहले मैच में ठोका शतक
IPL नहीं, 'टेस्ट' है... ये क्या ब्लंडर कर बैठे वैभव सूर्यवंशी, उपकप्तानी मिलते ही कर दिया बड़ा अपराध
महाभारत' के कर्ण अभिनेता पंकज धीर 68 साल की उम्र में नहीं रहे, कैंसर से जंग हारे दिग्गज कलाकार