नई दिल्ली, 23 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने इस हमले को नृशंस और अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि यह देश की एकता और अखंडता पर एक दुस्साहसिक हमला है. होसबाले ने इस घटना में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर उनका पोस्ट मौजूद है. इसमें उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ नृशंस आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं दुखदायक है. हम घटना में मृत हुए सभी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं.
उन्होंने इस हमले को दुस्साहस करार देते हुए कहा कि यह हमला देश की एकता व अखंडता पर प्रहार करने का दुस्साहस है. सभी राजनीतिक दल व संस्थाओं को सारे मतभेदों से ऊपर उठकर इसकी भर्त्सना करनी चाहिए.
उन्होंने सरकार से जिम्मेदारों को कड़ी सजा देने की अपील करते हुए लिखा कि सरकार सभी पीड़ितों व उनके परिवारों की सहायता की आवश्यक व्यवस्था करे और सरकार इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने हेतु शीघ्र ही उचित कदम उठाए.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों समेत कम से कम 16 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों में स्थानीय निवासी भी शामिल हैं. मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. यह हमला ऐसे समय हुआ जब घाटी में पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमले के बाद सऊदी अरब का दौरा छोड़कर तुरंत लौट आए और हवाई अड्डे पर ही उन्होंने उच्चस्तरीय बैठक की.
–
पीएसएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
अब आप यह नहीं कह सकते हैं कि MI टीम में कोई कमजोरी है या परेशानी है: आकाश चोपड़ा ने SRH के खिलाफ मैच से पहले दिया बड़ा बयान
एक ही गांव के 16 लोगों की मौत ने बढ़ाई सरकार की चिंता, जांच के लिए शाह ने बनाई टीम ♩
'इंसानियत की हार', पहलगाम हमले पर सचिन, विराट, गंभीर समेत इन खेल हस्तियों ने व्यक्त की संवेदनाएं
कार व बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत, तीन घायल
शोध में चौंकाने वाला खुलासा: अगर सप्ताह में अगर इससे ज्यादा बार बनाते हैं शारीरिक संबंध तो 40 की उम्र ही लगने लगेंगे 70 साल के बुड्ढे ♩