New Delhi, 23 अक्टूबर . आसियान शिखर सम्मेलन का आयोजन 26 से लेकर 28 अक्टूबर तक मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित किया जाएगा. इस समिट में शामिल होने के लिए Prime Minister Narendra Modi मलेशिया नहीं जाएंगे. वे डिजिटल माध्यम से ही आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी.
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “मेरे प्रिय मित्र, मलेशिया के Prime Minister अनवर इब्राहिम के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई. उन्हें मलेशिया की आसियान अध्यक्षता के लिए बधाई दी और आगामी शिखर सम्मेलनों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं. आसियान-India शिखर सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल होने और आसियान-India व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के लिए उत्सुक हूं.”
दूसरी ओर मलेशिया के Prime Minister अनवर इब्राहिम ने भी एक्स पर लिखा, “कल रात, मुझे India गणराज्य के Prime Minister Narendra Modi के एक करीबी सहयोगी का फोन आया, जिसमें मलेशिया-India द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक रणनीतिक और व्यापक स्तर पर मजबूत करने के प्रयासों पर चर्चा की गई. प्रौद्योगिकी, शिक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा के क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग के अलावा India व्यापार और निवेश के क्षेत्र में मलेशिया का एक महत्वपूर्ण साझेदार बना हुआ है.”
उन्होंने कहा कि हमने इस महीने के अंत में कुआलालंपुर में 47वें आसियान शिखर सम्मेलन की मेजबानी पर भी चर्चा की. India के पीएम Narendra Modi ने मुझे बताया कि वह वर्चुअल रूप से भाग लेंगे, क्योंकि उस समय India में दीपावली का त्योहार अभी मनाया जा रहा है. मैं उनके इस निर्णय का सम्मान करता हूं और उन्हें और India के सभी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं. India से संबंधों को मजबूत करने और एक अधिक शांतिपूर्ण और समृद्ध क्षेत्र की दिशा में आसियान-India सहयोग को और बढ़ाने के लिए मलेशिया प्रतिबद्ध रहेगा.
बिहार में में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी तैयारियों के बीच पीएम मोदी आसियान सम्मेलन में शामिल होने के लिए मलेशिया नहीं पहुंचेंगे. बीते दस साल में India के पीएम दूसरी बार आसियान समिट में मौजूद नहीं होंगे. इससे पहले 2022 में Himachal Pradesh और Gujarat चुनाव के दौरान पीएम मोदी आसियान समिट में उपस्थित नहीं हुए थे.
मलेशिया 47वें आसियान शिखर सम्मेलन और संबंधित शिखर सम्मेलनों की मेजबानी की तैयारी कर रहा है. समिट में 30 से ज्यादा राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के कुआलालंपुर कन्वेंशन सेंटर में एकत्रित होने की उम्मीद है. आसियान देश और अमेरिका, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा जैसे प्रमुख साझेदार इसमें शामिल हो सकते हैं.
मलेशिया की 2025 की आसियान अध्यक्षता की थीम ‘समावेशीपन और स्थिरता’ के अंतर्गत क्षेत्रीय शांति, आर्थिक लचीलापन और समावेशी विकास पर केंद्रित होगी. तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन का समापन 28 अक्टूबर को होगा. वहीं, इस समारोह में आसियान अध्यक्षता का औपचारिक हस्तांतरण फिलीपींस को किया जाएगा.
–
केके/वीसी
You may also like
पेशावर में ना पाकिस्तानी सेना ना सरकार, आया TTP का राज... असीम मुनीर की खुली पोल, पाकिस्तान के शहरों पर तालिबान का कंट्रोल
सांप की तरह लहर गई गेंद, हक्का-बक्का रह गया कंगारू... अक्षर पटेल की जादुई बॉल पर हो गया काम तमाम
भाई दूज पर भावुक हुए बॉबी देओल, कहा- काश मैं अपनी बहनों के और करीब रह पाता
अक्टूबर में क्रिकेट मैदान पर नजर आएंगे जडेजा, खेलेंगे रणजी ट्रॉफी मैच
मोहनिया से श्वेता सुमन का नामांकन रद्द होने पर तेजस्वी का बड़ा दांव, आरजेडी ने निर्दलीय रवि पासवान को दिया समर्थन