New Delhi, 16 अक्टूबर . Union Minister हरदीप सिंह पुरी ने Friday को कहा कि India और ब्राजील के बीच आर्थिक साझेदारी तेजी से बढ़ रही है और कई नए क्षेत्रों में दोनों देश साझेदारी बढ़ा रहे हैं.
Union Minister की ओर से यह बयान ब्राजील के उपPresident गेराल्डो अल्कमिन से चर्चा के बाद दिया गया.
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दोनों देश बायोफ्यूल के साथ कई नए क्षेत्रों में साझेदारी कर रहे हैं. भारत-ब्राजील ग्लोबल बायोफ्यूल एलायंस के संस्थापक देश हैं और आज 32 देश इसके सदस्य हैं.
उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी तेजी से बढ़ रही है और मुझे विश्वास है कि कई अन्य क्षेत्रों में साझेदारी की संभावनाएं हैं. हम हर साल ब्राजील से लगभग 2.5 अरब डॉलर का कच्चा तेल खरीदते हैं. हमारी कई कंपनियों ने ब्राजील की कंपनी पेट्रोब्रास के साथ लंबी अवधि के समझौते किए हैं, और मुझे लगता है कि हम और भी अधिक खरीद सकते हैं. हम ब्राजील को हाई-स्पीड डीजल और विमानन ईंधन भी बेच रहे हैं.
Union Minister ने आगे कहा कि हमारा सहयोग चाहे वह नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में हो या बायो फ्यूल या अन्य क्षेत्रों में, इसमें और वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं. उपPresident अल्कमिन के साथ मेरी चर्चा निश्चित रूप से ऊर्जा क्षेत्र के संदर्भ में थी, जहां हम मिलकर काम कर सकते हैं. ब्राजील में हमारा लगभग 3.5 अरब डॉलर का निवेश है.
पुरी ने कहा कि मुझे लगता है कि ओएनजीसी और पेट्रोब्रास ने हाल ही में तटीय अन्वेषण पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. यह एक ऐसा सफर है जो कई साल पहले लूला के पहले के प्रशासन के दौरान शुरू हुआ था और अब गति पकड़ रहा है.
–
एबीएस/
You may also like
Dhanteras 2025 Do's and Don't : धनतेरस के दिन भूलकर भी खरीदें ये 5 चीजें, जानें इस दिन क्या करें क्या न करें
गौ सेवार्थ: झारखंड में गाय के गोबर से बने दीये से ग्रामीण रोजगार और हरित दीवाली का प्रचार
ट्रंप के पूर्व एनएसए जॉन बोल्टन पर कसा शिकंजा, सीक्रेट डॉक्यूमेंट रखने के मामले में लगा अभियोग
Career Tips- ये दुनिया की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी, आइए जानते हैं इनके बारे में
'दाम बढ़ने से गोल्ड डिमांड पर ब्रेक नहीं, रीसाइक्लिंग है बेस्ट'