बेंगलुरु, 16 अगस्त . बेंगलुरु के नगरतापेटे इलाके में Saturday को फ्लोर मैट गोदाम में भीषण आग लगने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है. पुलिस और अग्निशमन अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु के नगरथपेट स्थित फ्लोर मैट गोदाम में Saturday तड़के आग लगी थी. आग तेजी से चार मंजिला इमारत में फैल गई, जिसकी तीसरी मंजिल पर एक घर था. सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को तैनात किया गया. गली संकरी होने के कारण दमकल विभाग के कर्मियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा. वाहन घटनास्थल तक ठीक से नहीं पहुंच सके. एम्बुलेंस भी मौके पर बुलाई गई थी.
आग की लपटें कम होने पर बचाव टीमें इमारत के अंदर गईं. इस दौरान, दो लोगों के शव बरामद हुए. एक शव पहली मंजिल पर और दूसरा दूसरी मंजिल पर मिला. मृतकों की पहचान सुरेश (36) और मदन (34) के रूप में हुई है. हालांकि, आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है.
चिक्कापेट विधायक उदय गरुड़ाचार ने घटनास्थल का दौरा किया और निरीक्षण किया. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट में लिखा, “प्रारंभिक जानकारी के आधार पर चिक्कपेट विधानसभा क्षेत्र के धर्मरायस्वामी मंदिर वार्ड के नगरतापेटे स्थित एक इमारत में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. मैंने घटनास्थल का दौरा किया है. अग्निशमन विभाग, एसडीआरएफ टीम, पुलिस अधिकारी और बीबीएमपी अधिकारी ड्यूटी पर हैं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस घटना में मृतकों की आत्मा को शांति मिले.”
–
डीसीएच/
You may also like
अराजकता पैदा होगी... राष्ट्रपति और राज्यपालों के लिए समयसीमा तय करने पर केंद्र ने कही ये बात
इस्लाम छोड़ अपनाया सनातन धर्म, भगवान कृष्ण से प्रभावित था 'अनीश', जन्माष्टमी के मौके पर बन गया 'कृष्णा'
Krishna Janmashtami 2025 : जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई, गोकुल में बाजे बधाई, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म और लीलाओं का ऐसा हुआ आरंभ
अमेरिका का नया दांव... यूक्रेन को NATO स्टाइल सिक्योरिटी गारंटी का प्रस्ताव, पुतिन का ग्रीन सिग्नल, जानें क्या है इसका मतलब
दिल्ली-NCR को पीएम मोदी कल देंगे बड़ी सौगात, 11 हजार करोड़ की दो सड़क परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण