Next Story
Newszop

तेज प्रताप यादव का बड़ा खुलासा, पांच परिवारों पर राजनीतिक जीवन खत्म करने का लगाया आरोप

Send Push

पटना, 21 अगस्त . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने राजनीतिक और पारिवारिक जीवन को खत्म करने के लिए एक बड़े षड्यंत्र का आरोप लगाया है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक सनसनीखेज पोस्ट में दावा किया कि पांच परिवारों ने मिलकर उनके खिलाफ साजिश रची और उनके राजनीतिक करियर को नष्ट करने की कोशिश की.

तेज प्रताप यादव ने घोषणा की कि वह 22 अगस्त को इन परिवारों के चेहरों और उनके कथित षड्यंत्रों का पर्दाफाश करेंगे.

तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा, “मेरे राजनीतिक जीवन को पांच परिवार के लोगों ने मिलकर और बृहद रूप से षडयंत्र कर समाप्त करने का प्रयास किया. मैंने अपने 10 सालों से अधिक राजनीतिक जीवन में किसी के प्रति कभी गलत नहीं किया, कभी भी किसी के प्रति कोई षड्यंत्र नहीं किया, लेकिन इन पांच परिवार के लोगों के द्वारा मेरे राजनीतिक और पारिवारिक जीवन को पूर्णरूप से समाप्त करने की पूरी कोशिश की गई.”

उन्होंने आगे लिखा, “Friday को मैं इन सभी पांच परिवार के लोगों का चेहरा और चरित्र दोनों जनता के सामने लाऊंगा. मैं इनके हरेक षड्यंत्र का पर्दाफाश करने जा रहा हूं.”

उनके इस पोस्ट ने बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. तेज प्रताप के इस पोस्ट ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर ये पांच परिवार कौन हैं और उनके खिलाफ क्या सबूत पेश कर सकेंगे?

दरअसल, बीते दिनों तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अनुष्का नाम की एक लड़की के साथ तस्वीर साझा की थी, जिसमें दावा किया गया था कि वे 12 साल से रिश्ते में थे. तेज प्रताप यादव के इस कदम को राजद सुप्रीमो लालू ने अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया.

विवाद को बढ़ते देख तेज प्रताप यादव ने यह पोस्ट डिलीट कर दिया. लेकिन, उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिसके बाद उन पर सवाल उठने लगे. इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने न सिर्फ तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित कर दिया, बल्कि उनसे पारिवारिक संबंध भी तोड़ने का फैसला किया.

एकेएस

Loving Newspoint? Download the app now