New Delhi, 13 अक्टूबर . Pakistanी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में जारी पहले टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 378 रन पर सिमट गई. इस पारी में इमाम उल हक और सलमान आगा नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए.
गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में Pakistanी टीम ने मैच की तीसरी ही गेंद पर अब्दुल्ला शफीक (2) के रूप मे अपना शुरुआती विकेट गंवा दिया. इसके बाद इमाम उल हक ने कप्तान शान मसूद के साथ दूसरे विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी करते हुए Pakistanी टीम को संभाला.
मसूद 147 गेंदों में एक छक्के और 9 चौकों के साथ 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि इमाम उल हक ने 153 गेंदों में 93 रन बनाए. इस पारी में एक छक्का और 7 चौके शामिल थे.
Pakistanी टीम ने 199 के स्कोर पर इमाम का विकेट गंवाया. इसी स्कोर पर सऊद शकील (0) और बाबर आजम (23) भी चलते बने.
यहां से मोहम्मद रिजवान ने सलमान आगा के साथ छठे विकेट के लिए 163 रन जोड़ते हुए टीम को 350 के पार पहुंचाया.
रिजवान Pakistanी पारी में 75 रन जोड़कर पवेलियन लौटे, जबकि सलमान आगा ने 145 गेंदों में 3 छक्कों और 5 चौकों के साथ 93 रन जुटाए.
Pakistan के चार बल्लेबाज इस पारी में अपना खाता भी नहीं खोल सके. वहीं, कुल छह बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंचे.
साउथ अफ्रीकी की ओर से इस पारी में सेनुरन मुथुसामी ने 32 ओवरों में 117 रन देकर 6 विकेट हासिल किए, जबकि प्रेनेलन सुब्रायन ने 2 विकेट निकाले. इनके अलावा, कगिसो रबाडा और सिमोन हार्मर को एक-एक सफलताएं हासिल हुईं.
दोनों देश 20-24 अक्टूबर के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला रावलपिंडी में खेलेंगे.
टेस्ट सीरीज के बाद Pakistan और साउथ अफ्रीका की टीमें इसी महीने तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेंगी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच नवंबर में इतने ही वनडे मैचों की सीरीज आयोजित होगी.
–
आरएसजी
You may also like
दूसरे दिन स्पिनर्स ने लिए 11 विकेट, बैकफुट पर साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान के पास 162 रन की बढ़त
SA W vs BAN W: बांग्लादेश की शोर्ना अख्तर ने साउथ अफ्रीकी बॉलर्स को जमकर कूटा, एक दिन में ही टूटा एलिसा हीली का रिकॉर्ड
लखपति दीदी अभियान से महिलाएं गढ़ रहीं आर्थिक आत्मनिर्भरता की नई मिसाल: अर्जुन राम मेघवाल
एयरपोर्ट से हल्दी घाटी सर्किल की 100 फीट चौडी रोड का रास्ता साफ, 2011 के सेक्टर प्लान के अनुसार बनेगी सडक़
दिवाली अवकाश अवधि में स्कूल संचालन पर दंडात्मक कार्रवाई पर रोक