Mumbai , 25 अक्टूबर . Bollywood Actor इमरान हाशमी और यामी गौतम की आगामी फिल्म ‘हक’ बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से पूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया-सुपरमॉडल वर्तिका सिंह Bollywood फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है.
सुपर्ण वर्मा इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में वर्तिका एक ऐसी महिला की भूमिका निभाएंगी जो भावनात्मक रूप से बहुत मजबूत है. वह ‘द फैमिली मैन’ और ‘राणा नायडू’ जैसी वेब सीरीज में अपने संजीदा अभिनय के लिए जानी जाती हैं.
फिल्म में अपने रोल के लिए वर्तिका ने काफी ट्रेनिंग ली. उन्होंने कई भाषा के जानकारों से उनके किरदार के लिए बोलने का लहजा सीखा. कई वर्कशॉप भी लीं. वर्तिका सिंह Lucknow की रहने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग Lucknow में भी हुई है. मेकर्स का कहना है कि इस रोल के लिए वह बिलकुल परफेक्ट थीं.
वर्तिका सिंह ने 2019 में मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के 68वें संस्करण में India का प्रतिनिधित्व किया. इससे पहले उन्हें 2015 में फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज पहनाया गया. जीक्यू मैगजीन ने उन्हें 2017 में India की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शुमार किया था.
फिल्म ‘हक’ की कहानी साल 1985 के प्रसिद्ध शाह बानो बनाम अहमद खान केस से प्रेरित है, जो महिला अधिकारों और सामाजिक न्याय की दिशा में एक मील का पत्थर माना जाता है. फिल्म में यामी गौतम शाह बानो का किरदार निभा रही हैं, जबकि इमरान हाशमी उनके पति मोहम्मद अहमद खान की भूमिका में दिखाई देंगे.
फिल्म ‘हक’ को सुपर्ण एस वर्मा ने डायरेक्ट किया है. इसमें शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन और असीम हट्टंगडी जैसे कलाकार भी हैं. यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म की कहानी मशहूर जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा की बुक ‘बानो: India की बेटी’ पर आधारित है.
फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद जिग्ना वोरा ने कहा था कि फिल्म में सभी कलाकारों ने अपने-किरदार के साथ न्याय किया है. खासकर इमरान हाशमी और यामी गौतम ने बहुत अच्छी एक्टिंग की है. इस फिल्म को जंगली पिक्चर्स, इंसोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
–
जेपी/एएस
You may also like

Chatth Puja Sunrise Time: झारखंड में कब-कितने बजे दर्शन देंगे सूर्य देवता, देखें देवघर से सिमडेगा तक का टाइम टेबल

बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है दिल्ली पुलिस, डबल एनकाउंटर में 4 कुख्यात अपराधियों को दबोचा

Russian Oil Cuts: भारत के हाथ से ये 'खजाना' छिन जाने का डर... अमेरिका और चीन कहीं मिलकर सेट न कर दें फील्डिंग?

SUV सेगमेंट में बड़ा धमाका! 10 नई कॉम्पैक्ट SUV होंगी लॉन्च, पेट्रोल, EV और हाइब्रिड सब कुछ

जब औरंगज़ेब ने की मुग़ल साम्राज्य के पतन की भविष्यवाणी - विवेचना




