नमक्कल,15 सितंबर . तमिलनाडु में नमक्कल जिले के एस. वझावंथी में अभिभावकों ने Governmentी स्कूल में छात्रों का यौन उत्पीड़न करने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षकों के खिलाफ दर्ज अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम की शिकायत वापस लेने की भी मांग की.
प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर परमथी Police और शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और अभिभावकों से बातचीत की. उस समय उन्होंने कहा कि आरोपी शिक्षक नागराजन का स्थायी रूप से दूसरे स्कूल में तबादला करने के लिए कदम उठाए जाएंगे. शिक्षा अधिकारियों के उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेज दिया.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एस. वझावंथी स्थित Governmentी हाईस्कूल में 120 से ज्यादा स्टूडेंट हैं. मोहनूर निवासी नागराजन एक साल से इस स्कूल में अंग्रेजी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं, लेकिन वह ठीक से पढ़ा नहीं रहा है और छात्रों का यौन उत्पीड़न कर रहा है और इतना ही नहीं और छात्रों में जातिवाद भड़का रहा है.
शिकायत के आधार पर शिक्षक नागराजन का अस्थायी रूप से तिरुचेंगोडे के पास विट्टमपलायम Governmentी स्कूल में तबादला कर दिया गया है. इसके बाद नागराजन ने वेल्लोर डीएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई.
नागराजन ने आरोप लगाया गया है कि जब वह एससी/एसटी एसोसिएशन का झंडा लेकर अपनी कार चला रहा था तो प्रधानाध्यापक थंगारासु और साथी शिक्षक सत्या और प्रेमलता ने झंडा उतारने के लिए कहा. उसने प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षकों पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत गिरफ्तारी की मांग की. आरोप है कि शिक्षकों ने उसे जाति के आधार पर अपमानित किया है.
प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षकों के खिलाफ दर्ज शिकायत वापस लेने और शिक्षक नागराजन के स्थायी रूप से दूसरे स्कूल में तबादला करने की मांग को लेकर Monday को अभिभावकों ने प्रदर्शन किया.
–
एएसएच/वीसी
You may also like
RTE Admissions 2025: आरटीई के तहत यहां शुरू हो रहे हैं प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन, देखें जरूरी डेट्स
पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट को दांतों से काटा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!
टियर 2 और टियर 3 शहर कर रहे हायरिंग में तेजी का नेतृत्व, मेट्रो मार्केट से निकले आगे : रिपोर्ट
भारत 6जी, एआई और सैटेलाइट कम्युनिकेशन में निभाएगा अहम भूमिका : ज्योतिरादित्य सिंधिया
ओडिशा सरकार ने सोशल मीडिया पर झूठी सूचना फैलाने वालों को दी चेतावनी, आम जनता से सतर्क रहने की अपील