मुंबई, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran). भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस और टैलेंटेड एक्ट्रेस नम्रता मल्ला एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अपने बोल्ड अंदाज, शानदार डांस मूव्स और जबरदस्त एक्सप्रेशंस के लिए मशहूर नम्रता ने इस बार बादशाह के हिट सॉन्ग ‘कोकाइना’ पर धमाकेदार डांस कर फैंस को दीवाना बना दिया है.
नम्रता मल्ला का यह नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह बादशाह के गाने के हुक स्टेप को बड़े ही एनर्जेटिक और स्टाइलिश अंदाज में करती नजर आ रही हैं. उनके हर मूव में आत्मविश्वास और परफेक्शन साफ झलकता है.
वीडियो के विजुअल्स, कैमरा एंगल और लाइटिंग भी शानदार हैं. नम्रता का आउटफिट और डांस एनर्जी इस वीडियो को और भी आकर्षक बनाते हैं. उनके फैंस ने कमेंट सेक्शन में जमकर तारीफ की है. कई लोगों ने लिखा कि उन्होंने गाने की बीट्स को पूरी तरह फॉलो किया और हर स्टेप को ‘स्मूद और किलर’ अंदाज में किया. वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें प्यार से ‘भोजपुरी की नोरा फतेही’ कहा.
बता दें कि बादशाह का गाना ‘कोकाइना’ हाल ही में रिलीज हुआ है और युवाओं के बीच जबरदस्त लोकप्रिय हो रहा है. इसके संगीत और बीट्स ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है.
नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री की तेजी से उभरती हुई स्टार हैं. उन्होंने हिंदी, Punjabी, मराठी और भोजपुरी म्यूजिक वीडियोज में काम किया है. उनके कई हिट गाने जैसे ‘बारिश’, ‘राजा जी’, ‘सुल्फियां’ और ‘दिलबर’ दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहे हैं. उनका हर नया वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज़ हासिल करता है.
You may also like

'आप स्वर्ग भी भेज दो तो चार रोज बाद मुझे मेरा मुंबई ही याद आएगा', सतीश शाह के इस वीडियो पर लोग बोले- लौट आओ सर

143 के स्ट्राइक रेट से शतक... रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का धमाका, आलोचकों की बोलती बंद कर दी

छठ पूजा का संध्या अर्घ्य आज, मुख्यमंत्री सरमा ने दी शुभकामनाएं

शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर रिटायर्ड इंजीनियर से 80 लाख रुपए की ठगी

मुठभेड़ में पच्चीस हजार का ईनामी बदमाश गोली लगने से घायल, साथी फरार




