बेगूसराय, 5 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें बेगूसराय जिले की चेरिया बरियारपुर (सीट नंबर 141) सीट प्रमुखता से चर्चा में है. इस सीट के चुनावी नतीजे हर बार चौंकाने वाले रहे, क्योंकि मतदाताओं ने अधिक बार बदलाव के पक्ष में फैसला सुनाया. हालांकि, 2020 विधानसभा चुनाव सहित दो बार राजद ने इस सीट से बड़े मार्जिन से जीत हासिल की है. ऐसे में एनडीए को इस सीट पर जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है.
चेरिया बरियारपुर, बेगूसराय Lok Sabha क्षेत्र के सात विधानसभा क्षेत्रों, चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघरा, मटिहानी, साहबपुर कमाल, बेगूसराय और बखरी (एससी) में से एक है. चेरिया बरियारपुर एक सामुदायिक विकास खंड है, जो मध्य गंगा मैदानों में स्थित है. बेगूसराय शहर से 22 किमी दूर, यह इलाका बुढ़ी गंडक, करेह और बागमती नदियों से घिरा है. निचला भूभाग होने से मानसून में बाढ़ की चपेट में रहता है, लेकिन उपजाऊ मिट्टी कृषि को मुख्य आजीविका बनाती है. धान, गेहूं और मक्का प्रमुख फसलें हैं.
हाल के वर्षों में बाढ़ ने लाखों हेक्टेयर फसल बर्बाद की है, जिससे किसान परेशान हैं. Union Minister गिरिराज सिंह ने बेगूसराय को बाढ़ प्रभावित जिला घोषित करने की मांग की है. आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो रोसड़ा 30 किमी और दलसिंहसराय 40 किमी की दूरी पर हैं. वहीं चेरिया बरियारपुर से प्रदेश की राजधानी Patna 120 किलोमीटर की दूरी पर है.
1977 में गठित यह सामान्य सीट चेरिया-बरियारपुर, चौराही ब्लॉकों और नवकोठी के कुछ पंचायतों को कवर करती है. जातीय समीकरण की बात करें तो कुशवाहा समुदाय का दबदबा है, साथ ही यादव, भूमिहार और पिछड़े वोटर प्रभावी हैं.
यहां पर अब तक 11 बार विधानसभा चुनाव हुए, लेकिन ज्यादातर बार परिणाम बदलते रहें. 1977-85 में कांग्रेस, 1990-95 में जनता दल, 2005 में लोजपा (दो बार मामूली अंतर से), 2010-15 में जदयू, 2000-2020 में राजद ने जीती. 1980 में सीपीआई की एकमात्र जीत. राजद की जीतें भारी मार्जिन वाली रहीं, जिसमें 2000 में 35,154 वोट, 2020 में राजबंशी महतो ने जदयू की मंजू वर्मा को 40,897 वोटों से हराया था. वहीं, 2015 में जदयू की मंजू वर्मा ने 29,736 वोटों से जीत हासिल की, जबकि 2010 में 1,061 वोटों से. लोजपा को 2005 में जीत, जबकि 2010 में हार का सामना करना पड़ा.
चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस क्षेत्र की कुल जनसंख्या 4,44,930 है, जिसमें पुरुष 2,31,869 और महिलाएं 2,13,061 हैं. कुल मतदाता 2,71,391 हैं, जिनमें पुरुष 1,41,838, महिला 1,29,537 और थर्ड जेंडर 16 शामिल हैं.
2025 चुनाव की बात करें तो इस बार क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण, रोजगार, शिक्षा और कृषि सुधार प्रमुख मुद्दे होंगे. विपक्ष महागठबंधन (राजद-कांग्रेस) और एनडीए (जदयू-बीजेपी) के बीच टक्कर होगी. विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से मतदाता सूची विवाद है, जिसको लेकर विपक्ष कथित तौर पर वोट चोरी का आरोप लगा रहा है. बेगूसराय वामपंथी विचारों का गढ़ रहा, लेकिन अब जातीय समीकरण तय करेंगे. जनसुराज और अन्य नई पार्टियां भी मैदान में हैं.
–
एससीएच/डीकेपी
You may also like
वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम में वस्तुओं का सही स्थान
प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बनता हैं ये` देसी इंजिनियर कीमत सिर्फ 40 रुपए प्रति लीटर जाने कैसे
सोने से पहले अगर आप भरेंगे बाल्टी` तो सुबह होगा यह चमत्कार
जबलपुरः सिहोरा बस दुर्घटना का आरोपी चालक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
मप्रः राज्यपाल पटेल ने वीरांगना रानी दुर्गावती की जन्म जयंती पर किए श्रद्धा सुमन अर्पित