Patna, 12 सितंबर . बिहार के दरभंगा जिले में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब कांग्रेस द्वारा जारी एक एआई जनरेटेड वीडियो ने राजनीतिक विवाद बढ़ा दिया है. इस घटना ने बिहार की सियासत को और गरमा दिया है, जहां भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने कांग्रेस के खिलाफ सख्त रुख अपनाया हुआ है.
से बातचीत के दौरान मंत्री नितीन नबीन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है. कांग्रेस ने इस वीडियो के जरिए राजनीति की सारी मर्यादाएं तोड़ दीं. उन्होंने इसे नीच और शर्मनाक करार देते हुए चेतावनी दी कि ऐसी हरकतें बिहार की जनता को नाराज कर रही हैं और अगर कांग्रेस ने मर्यादा लांघना जारी रखा, तो जनता उन्हें बिहार की सड़कों पर चलना मुश्किल कर सकती है.
उन्होंने कांग्रेस की संस्कृति और नैतिकता पर सवाल उठाए और कहा कि भारतीय संस्कृति में माता को पूजनीय माना जाता है, लेकिन कांग्रेस की संस्कृति में शायद ऐसा नहीं है. नितिन नबीन ने कहा कि भाजपा देश की सभी माताओं का सम्मान करती है, जबकि कांग्रेस ने Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ एआई वीडियो बनाकर और उसे कथित तौर पर अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट करके सारी मर्यादाएं तोड़ दीं.
दरभंगा वाली घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने पार्टी की मंशा और नैतिकता पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का असली चेहरा बेनकाब हो गया है और इस पार्टी की कार्यशैली भारतीय संस्कृति और संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है.
उन्होंने दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम Narendra Modi के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का उल्लेख किया. उस समय कांग्रेस ने दावा किया था कि टिप्पणी करने वाला व्यक्ति उनका कार्यकर्ता नहीं था, लेकिन 11 सितंबर को बिहार कांग्रेस के कथित आधिकारिक social media हैंडल से पोस्ट किए गए एआई वीडियो ने कांग्रेस के दावों की पोल खोल दी.
नितिन नबीन ने कहा कि यह वीडियो कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से पोस्ट हुआ, जिससे उनकी मंशा और काला चेहरा सामने आ गया.
उन्होंने कांग्रेस पर संवैधानिक संस्थाओं जैसे चुनाव आयोग और Supreme court में भरोसा न होने का आरोप लगाया. तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को पाकिस्तान के कानून पर ज्यादा भरोसा है. इसलिए वे उसकी ही भाषा बोलते हैं.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
आने वाले समय में नागरिकों को मिलेंगी मैट्रो शहरों की तरह सुविधाएं: ऊर्जा मंत्री तोमर
ग्वालियरः लक्ष्मीगंज में 1.39 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक सामुदायिक भवन
अगर बच्चे के गले में कुछ अटक जाए` तो तुरंत करें ये देसी और असरदार तरीका बच जाएगी जान
बॉबी देओल: 30 साल के करियर में बुढ़ापे का एहसास
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रोहित शर्मा नेट्स में जमकर बहा रहे हैं पसीना, अपने ही शॉट से हिट कर दिया अपनी लैंबोर्गिनी को; VIDEO