गुवाहाटी, 10 अक्टूबर . गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत महिला विश्व कप 2025 में न्यूजीलैंड की पहली जीत है. न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने इसे ‘बेहद सुखद’ करार दिया है.
मैच के बाद डिवाइन ने कहा, “इस टीम का जीत हासिल करना वाकई सुखद है. ब्रुक और मेरे लिए बल्ले से हालात मुश्किल थे, लेकिन हमने इस बात को स्वीकार कर लिया कि यह आसान नहीं होगा, और बाकी काम गेंदबाजों ने कर दिखाया.”
डिवाइन ने कहा, “उनकी पारी में धैर्य की अपनी परीक्षा थी. मेरा शुगर लेवल थोड़ा कम हो गया था. पहले से ही मुश्किल हालात में यह एक और चुनौती थी. यह इस स्तर पर खेलने का एक अभिन्न अंग है. मेयर ने दिखाया कि हम शुरुआत में गेंद से क्या चूक रहे थे. ली ने भी शानदार गेंदबाज़ी की और मुझे लगा कि उसकी शर्ट देखकर लगता है कि उसने पसीने की वजह से छह किलो वजन कम किया है. ये टूर्नामेंट रोमांचक है. कोई भी किसी को हरा सकता है. बांग्लादेश ने पिछले दिन इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी थी. मौसम और रन रेट को देखते हुए, हर अंक सोने जैसा है. हम आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.”
न्यूजीलैंड की जीत में सोफी डिवाइन की शानदार बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा था. डिवाइन ने 85 गेंद पर 63 रन की पारी खेली थी. उनके अलावा हेलिडे ने 69 रन बनाए थे. दोनों की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 9 विकेट पर 227 रन बनाए थे और बांग्लादेश को 127 पर ऑल आउट कर मैच 100 रन के बड़े अंतर से जीता.
तीसरे मैच में मिली पहली जीत के बाद न्यूजीलैंड अंकतालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है.
–
पीएके
You may also like
पत्नी को आपत्तिजनक हालत में होटल में पकड़ा, वीडियो बनाकर किया वायरल
राजस्थान में NHM भर्ती के लिए प्री-डीवी परिणाम जारी, RSSB अध्यक्ष ने उठाए सवाल
भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह का अंत सकारात्मक रुख के साथ किया, बैंकिंग, आईटी और फार्मा शेयरों में रही मजबूत खरीदारी
Rajasthan: OPS की जगह राजस्थान में लागू होगी NPS? दिवाली से पहले कर्मचारियों को बड़ा झटका
Bihar PSC LDC परीक्षा की उत्तर कुंजी 2025 जारी