Mumbai , 29 सितंबर . फिल्मकार इम्तियाज अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में नामांकन मिला है. यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इम्तियाज ने से बात करते हुए इस फिल्म के बारे में अपना खास अनुभव साझा किया.
से बात करते हुए इम्तियाज अली ने कहा, ”फिल्म के प्रीमियर के दौरान एक बुजुर्ग शख्स, मिस्टर बेंज, जो 80 के दशक में पंजाब के रोपड़ जिले में Police सुपरिटेंडेंट थे, मुझसे मिले. उस समय पंजाब में काफी दिक्कतें और परेशानी थी, इसलिए मैं थोड़ा घबराया हुआ था कि मिस्टर बेंज फिल्म देखकर नाराज हो सकते हैं या इसे सही नहीं कहेंगे. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. मिस्टर बेंज ने कहा कि फिल्म ने उन्हें 80 के दशक की घटनाओं की याद दिला दी और वे हैरान थे कि कैसे फिल्म ने उस समय की नाजुक बातों को इतनी सही तरह से दिखाया. यह सुनकर मुझे काफी खुशी हुई और इसे मैंने अपने लिए सबसे बड़ी तारीफ माना.”
इम्तियाज ने फिल्म के प्रीमियर के बारे में भी बताया, ”जब हम लिबर्टी सिनेमा में शूटिंग कर रहे थे, जो बॉम्बे का एक पुराना थिएटर है, तो मेरी प्लानिंग थी कि हम प्रीमियर ऐसे ही थिएटर में करें. लेकिन मुझे बताया गया कि यह मार्केटिंग के लिहाज से ठीक नहीं होगा. लेकिन मैंने ऐसा करने पर जोर दिया और इसमें Actor दिलजीत दोसांझ ने भी समर्थन दिया और मजाक में कहा, ”मैं आपके साथ हूं, मैं प्रीमियर के खर्चे का आधा हिस्सा वहन करूंगा.”
उन्होंने आगे कहा, ”मोनिका शेरगिल ने भी मेरे आइडिया को स्वीकार किया और पुराने तरीके से प्रीमियर करने पर हामी भर दी. इस तरह से यह प्रीमियर एक खास और यादगार अनुभव बन गया. प्रीमियर के दिन भारी ट्रैफिक और खराब मौसम के बावजूद कई लोग पहुंचे. सभी ने इस खास मौके को यादगार बनाने में मदद की.”
फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ की कहानी प्रसिद्ध पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने अमर सिंह का किरदार निभाया, जबकि परिणीति चोपड़ा ने उनकी पत्नी अमरजोत कौर की भूमिका अदा की है.
–
पीके/एएस
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे, जारी करेंगे स्मारक डाक टिकट व सिक्का
मप्रः अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आज वृद्धजनों को समर्पित होंगे अनेक कार्यक्रम
Philippines में आया 6.7 तीव्रता का भूकंप, 31 लोगों की मौत
पुलिस हिरासत में युवक की मौत के चलते कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे राजकुमार रोत, DM-SP की देर रात तक बैठक
6,6,6,6,6,6,6,6 के साथ वैभव सूर्यवंशी का ऑस्ट्रेलिया में तूफानी शतक! कंगारू गेंदबाजों के लिए बने काल