नोएडा, 13 अक्टूबर . मानवीयता और कर्तव्यपरायणता का उदाहरण पेश करते हुए थाना फेज-1 Police ने 14 वर्षीय नेत्रहीन बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. यह बालक पिछले दो वर्षों से गुमशुदा था और इसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था.
Police कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में, डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद तथा एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला के कुशल पर्यवेक्षण में थाना फेज-1 Police लगातार इस खोज प्रयास में जुटी हुई थी. Police टीम ने बालक को ढूंढने के लिए न केवल विभिन्न थानों, बस अड्डों एवं रेलवे स्टेशनों पर पंपलेट चस्पा कराए, बल्कि गौतमबुद्धनगर ही नहीं, आसपास के जनपदों तक इसकी खोजबीन को विस्तार दिया.
बाल आश्रमों में जाकर भी Police ने पूछताछ की और cctv फुटेज खंगाले गए. स्थानीय निवासियों से भी लगातार जानकारी जुटाई जाती रही. अथक प्रयासों का परिणाम आखिरकार Monday को सामने आया, जब Police टीम ने डीएमआरसी आश्रम, दिल्ली में उक्त बालक को सकुशल खोज निकाला.
बालक को थाने लाकर परिजनों को बुलाया गया और विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिवार के सुपुर्द कर दिया गया. अपने बच्चे को गले लगाते ही परिजन भावुक हो उठे और Police टीम के प्रति आभार व्यक्त किया.
पूछताछ में बालक ने बताया कि वह नेत्रहीन है और दो वर्ष पूर्व घर का रास्ता भूल गया था. रास्ता भटकने के बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे डीएमआरसी आश्रम, दिल्ली में छोड़ दिया, जहां वह अब तक रह रहा था. Police के लगातार प्रयास के चलते ही यह बालक एक बार फिर अपने घर और अपने परिजनों के पास पहुंच गया है. इसकी खोजबीन के लिए Police ने सैकड़ों cctv फुटेज की जांच की और जगह-जगह टीम इसकी तलाश कर रही थी.
–
पीकेटी/एबीएम
You may also like
Durgapur rape case: मेडिकल छात्रा से गैंगरेप के पांचों आरोपी गिरफ्तारी, पीड़िता के पिता ने मांगी सुरक्षा
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी ढेर
राजस्थान के 41 जिलों में जर्जर सड़कों की होगी मरम्मत, सीएम भजनलाल ने स्वीकृत की 799 करोड़ रुपए
राजस्थान के 41 जिलों में जर्जर सड़कों की होगी मरम्मत, सीएम भजनलाल ने स्वीकृत की 799 करोड़ रुपए
क्या Post Office की यह स्कीम आपको सच में बना सकती है लखपति? ₹42 लाख बनाने का पूरा हिसाब-किताब समझिए