Mumbai , 28 अगस्त . मराठा नेता मनोज जरांगे पाटिल के नेतृत्व में 29 अगस्त को Mumbai के आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन होगा, जिसमें मराठा समुदाय के अधिकारों के लिए आवाज उठाई जाएगी. इस आंदोलन के लिए महाराष्ट्र भर से बड़ी संख्या में मराठा कार्यकर्ता Mumbai के आजाद मैदान पहुंच रहे हैं.
समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए एक मराठा कार्यकर्ता ने बताया, “पूरे महाराष्ट्र से लोग आ रहे हैं. मनोज जरांगे पाटिल ने हमें आवाज दी है. वह हमारे हक की आवाज उठा रहे हैं.”
कार्यकर्ता ने कहा कि आंदोलन की तैयारी बड़े स्तर पर की गई है. इस बार Mumbai में हुए सभी आंदोलन का रिकॉर्ड तोड़ा जाएगा और मराठा बंधुओं की एकता दिखाई देगी. उन्होंने कहा, “हमने पूरे एक महीने की तैयारी की है और उसी हिसाब से राशन लेकर पहुंचे हैं. खाने-पीने का सभी सामान लाए हैं. जब तक आरक्षण को लेकर फैसला नहीं होगा, हम लोग पीछे नहीं हटेंगे.”
साथ ही कार्यकर्ताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका आंदोलन शांतिपूर्ण रहेगा और Mumbai के आम नागरिकों को इससे कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी.
मनोज जरांगे पाटिल के आंदोलन को राजनीतिक समर्थन भी मिलने लगा है. शिवसेना-यूबीटी के सांसद ओम प्रकाश राजेनिंबालकर ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “सरकार मराठा आरक्षण योद्धा मनोज दादा जरांगे पाटिल से किया गया वादा तुरंत पूरा करे.”
इस बीच, Mumbai पुलिस ने आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आजाद मैदान में मराठा आंदोलन को ध्यान में रखते हुए लगभग 1000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा. इसके अलावा महाराष्ट्र सुरक्षा बल (एमएसएफ) की भी तैनाती की जा रही है. एमएसएफ के अधिकारियों की परेड और तैयारी अभी जारी है. सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है.
–
डीसीएच/
You may also like
'आख़िरकार हमें साथ आना ही है', क्या अमेरिकी मंत्री का ये बयान है टैरिफ़ पर नरमी का संकेत?
अमेरिकी स्कूल में चली गोली, 2 बच्चों की मौत, हमलावर ने खुद को उड़ाया!
रोटी बनाते समय आटे में मिलाओ यह चीज, सिर्फ 10 दिन में शरीर बन जाएगा शक्तिशाली और मजबूत
नेपाल आने वाले 400 से अधिक कंटेनर चीन की सीमा में रुकने से नेपाल के व्यापारी परेशान
प्रधानमंत्री ने हॉकी एशिया कप 2025 के लिए दी शुभकामनाएं