अगली ख़बर
Newszop

राष्ट्रीय एकता दिवस पर विजयवाड़ा सांसद ने सरदार पटेल को किया याद, कहा- हमेशा रहेंगे प्रेरणादायी

Send Push

विजयवाड़ा, 31 अक्टूबर . विजयवाड़ा के सांसद केसिनेनी शिवनाथ ने India के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनके अद्वितीय योगदान और राष्ट्रीय एकता के प्रति उनके समर्पण को याद किया.

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने स्वतंत्र India को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया. उनकी दूरदृष्टि, दृढ़ निश्चय और अदम्य साहस के कारण सैकड़ों रियासतों का विलय संभव हुआ, जिससे एक सशक्त और एकीकृत India का निर्माण हुआ.

सांसद शिवनाथ ने कहा कि आज भी सरदार पटेल की नीति और नेतृत्व हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है. जिस तरह उन्होंने विभिन्न संस्कृतियों, भाषाओं और क्षेत्रों को एक India के रूप में जोड़ा, उसी प्रकार आज की पीढ़ी को भी उनके आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की दूरदृष्टि ने India को Political रूप से ही नहीं, बल्कि भावनात्मक रूप से भी एकता के सूत्र में बांधा. उनके बिना एकीकृत India की कल्पना करना कठिन है.

सांसद ने आगे कहा कि एनडीए Government उनके पदचिह्नों पर चलते हुए India की शक्ति और दृढ़ निश्चय को विश्व मंच पर प्रदर्शित कर रही है. ‘ऑपरेशन सिंधु’ जैसी सफल अंतरराष्ट्रीय अभियानों के माध्यम से India ने यह दिखाया है कि वह अपने नागरिकों और हितों की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है. यह सरदार पटेल की उस भावना का ही विस्तार है, जो India को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने की प्रेरणा देती है.

सांसद ने बताया कि सरदार पटेल की जयंती पर देशभर में ‘एकता मार्च’ आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य जनता में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करना है.

सांसद शिवनाथ ने कहा कि यह पहल India Government की ओर से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को सम्मान देने और उनकी विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास है.

उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सरदार पटेल का इतिहास हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा. हर वर्ष यह दिवस उसी गौरव और गरिमा के साथ मनाया जाता रहेगा, ताकि हमें यह स्मरण रहे कि हमारी एकता और मजबूती की नींव सरदार पटेल के दृढ़ नेतृत्व पर टिकी है.

पीआईएम/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें