Mumbai , 29 अक्टूबर . मशहूर Actress दिव्या दत्ता ने Actress तब्बू की तारीफ की. उन्होंने Wednesday को तब्बू की वीडियो पोस्ट कर Actress के साथ फिल्म ‘जिंदगी खूबसूरत है’ के यादगार लम्हों को ताजा किया.
दिव्या ने तब्बू के साथ साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘जिंदगी खूबसूरत है’ में काम किया था, जहां उनकी तब्बू के साथ खासी बॉन्डिंग हो गई थी.
Actress ने पुराने दिनों को याद करते हुए तब्बू के साथ एक मोंटाज वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमने साथ में बहुत पहले एक फिल्म में काम किया था, जिसका नाम ‘जिंदगी खूबसूरत है’ था. उसके बाद से जो हमारे बीच प्यार है, वो आज भी बरकरार है. अंदर से बाहर तक खूबसूरत. सुपर टैलेंटेड. तब्बू.”
दिव्या ने वीडियो के साथ सॉन्ग ‘चांद बालियां’ ऐड किया. इस गाने के बोल, संगीत और गायिकी आदित्य ए. ने की है. यह गाना रिलीज के बाद social media पर काफी ट्रेंड हुआ था.
फिल्म ‘जिंदगी खूबसूरत है’ साल 2002 में रिलीज हुई थी. मनोज पुंज द्वारा निर्देशित फिल्म में गुरदास मान, तब्बू, दिव्या दत्ता और सोनू सूद मुख्य भूमिका में थे. फिल्म का निर्माण मंजीत मान ने किया था.
यह फिल्म एक पिता की कहानी है, जो मानसिक रूप से पीड़ित बेटी की खुशी के लिए एक गायक का अपहरण करता है.
दिलचस्प बात यह है कि ‘लाइफ इज ब्यूटीफुल’ नाम की एक प्रसिद्ध इतालवी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म भी है, जो एक यहूदी व्यक्ति की कहानी पर आधारित है, जिसमें एक पिता अपने बेटे को नाजी एकाग्रता शिविर से बचाने के लिए कल्पना का उपयोग करता है.
–
एनएस/एबीएम
You may also like

Bihar: जदयू के इन मंत्रियों पर लगा एंटी इनकंबेंसी का ग्रहण! विरोधियों ने छेड़ी अलग तान, डैमेज कंट्रोल में जुटी पार्टी

कार्तिक आर्यन ने अनन्या पांडे को अनोखे अंदाज में दी जन्मदिन की शुभकामना

IND W vs AUS W Highlights: भारत ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का तिलिस्म, महिला विश्व कप के फाइनल में बनाई जगह, जेमिमा की यादगार पारी

जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म को लेकर असम में जबरदस्त क्रेज, सुबह 4:25 का शो हाउसफुल, बाकी फिल्मों की रिलीज सस्पेंड

बोधगया सीट: क्या राजद के कुमार सर्वजीत लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक? लोजपा (रामविलास) के श्यामदेव दे रहे टक्कर




