Mumbai , 7 सितंबर . बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अक्सर social media पर अपनी मां दुलारी खेर के साथ मजेदार और दिल छू लेने वाले वीडियो पोस्ट करते रहते हैं, जो उनके चाहने वालों को खूब पसंद आते हैं. अनुपम खेर ने Sunday को एक नया वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया, जिसमें वे अपनी मां और बड़े भाई राजू खेर के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
यह वीडियो मनोरंजन से भरपूर है. इस वीडियो की शुरुआत अनुपम खेर की मां दुलारी से होती है, जिनसे अभिनेता बड़े ही प्यार से पूछते हैं, “क्या सोच रही हो माता?”
इसके बाद मां-बेटे के बीच हल्की-फुल्की और मजेदार बातचीत शुरू हो जाती है, जिसमें घरेलू बातों की मिठास झलकती है.
वीडियो में अनुपम के बड़े भाई राजू खेर भी नजर आते हैं, जो सोफे पर बैठे हुए मुस्कुरा रहे हैं.
बातचीत के दौरान अनुपम बताते हैं कि राजू खेर का जन्मदिन 11 सितंबर को है. वीडियो में दुलारी खेर यह कहती हैं कि अनुपम अपने बाएं हाथ में कुछ नहीं पहनते और उन्हें फैशन करने की सलाह देती हैं.
इस दौरान माहौल एकदम परिवारिक बना रहता है. वीडियो में एक मजेदार मोड़ तब आता है जब दुलारी खेर को शक होता है कि अनुपम उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं. उनकी इस मासूम प्रतिक्रिया पर हर कोई मुस्कुरा उठता है.
अनुपम खेर ने इस वीडियो के साथ जो कैप्शन लिखा है, वह भी काफी प्यारा और दिल से जुड़ा हुआ है. उन्होंने लिखा, “माता का संडे स्पेशल: कल मिलने गया दुलारी को. शुरू हो गईं कि मैं लेफ्ट हैंड में कुछ नहीं पहनता हूं. वो चाहती है कि मैं फैशन करूं. और, आप सब के लिए खुशखबरी. राजू भाई साहब ने फुल पैंट पहनी हुई थी. मां के नजरिए से राजू ने वजन भी कम किया है… वैसे किया भी है… बाकी वही बातें जो मिडिल क्लास फैमिली में होती हैं. बीच में मां को शक भी हुआ कि मैं रिकॉर्ड कर रहा उनका वीडियो! देखिए और एंजॉय करिए.”
–
पीके/एबीएम
You may also like
छत्तीसगढ़ में 14वें मंत्री की नियुक्ति के मामले मेंउच्च न्यायालय में हुई सुनवाई , नई याचिका को पुरानी जनहित याचिका के साथ जोड़ा
117 गणेश की बड़ी मूर्ति व 542 छोटी मूर्तियों का हुआ विसर्जन
रेत का अवैध परिवहन, आठ हाईवा जब्त
धमतरी में अग्निवीर भर्ती रैली जनवरी में, तैयारी शुरू
19 मौतों के बाद हरकत में आई सरकार, नेपाल के गृहमंत्री ने दिया इस्तीफा, तेज हुई सियासी हलचल!