अलवर, 19 अक्टूबर . Rajasthan विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने प्रदूषण को लेकर केंद्र और राज्य Government पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने Government पर किसान विरोधी नीतियां लाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा Government में न कोई दया है, न रहम की भावना.
टीकाराम जूली ने Rajasthan Government पर मिलावटी खाद के मामले में निष्क्रिय रहने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि Government ने मिलावटी खाद की फैक्ट्रियां पकड़ी थीं, लेकिन आज तक किसी मालिक को गिरफ्तार नहीं किया गया. किसानों को मिलावटी खाद मिल रही है.
टीकाराम जूली ने से बातचीत में कहा कि पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ कार्रवाई की बातें हो रही हैं. अगर किसान अपनी पराली जलाता है और उसे रोकना है तो उसका मूल्य Government को देना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया जाएगा. यह Government केंद्र के दबाव में किसानों के हित के खिलाफ काम कर रही है.
किसान सम्मान निधि और प्याज की कीमतों को लेकर भी टीकाराम जूली ने राज्य Government की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अलवर और खैरथल में प्याज की काफी मात्रा में खेती होती है, लेकिन किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल रहा और किराए का पैसा भी नहीं निकल रहा.
Rajasthan विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता ने डेयरी विभाग में Union Minister द्वारा अपने निजी सहायक को बैठाने को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस के निर्वाचित चेयरमैन को नाजायज तरीके से हटाया गया और सदस्यों से जबरन त्यागपत्र लिए गए. जूली ने व्यंग्य करते हुए कहा, “अलवर डेयरी का ही विकास क्यों, पूरे Rajasthan की डेयरी का विकास कराया जाए और उनके निजी सहायक को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाए.”
उन्होंने कलेक्टर पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि कलेक्टर ने परिवार के लोगों को फोन करके फॉर्म भरने से रोक दिया. जूली ने कहा, “जिला कलेक्टर के पद पर संवेदनशील होना चाहिए, चमचागिरी नहीं करनी चाहिए. भाजपा Government केवल दिखावे की राजनीति करती है और इनके पास कोई विजन नहीं है.”
टीकाराम जूली ने अलवर शहर के विकास की कमी को लेकर भी भाजपा Government को कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि 20 साल से भाजपा के विधायक होने के बावजूद अलवर शहर में पानी, सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं का सही विकास नहीं हुआ. जूली ने आरोप लगाया कि शहर में काम केवल कागजों में किया गया और सफाई में रैंकिंग सुधार दिखावे के लिए की गई.
–
एएसएच/वीसी
You may also like
बलोचिस्तान में बीएलए के हमले: तीन पाक सैन्य अधिकारी ढेर, विधायक के भाई की गोली मारकर हत्या, लेवी बल ने किया विरोध प्रदर्शन
रात में दिल्ली की ये 5 जगहें नहीं देखी तो` क्या देखा विदेशों जैसी रहती है चकाचौंध
दुष्कर्म कर अश्लील फोटो खींचने वाला गिरफ्तार
एक देशी कट्टा व करतूस, 2.18 लाख बरामद
सगी मां पर डोल गया बेटे का दिल, शराब का` चढ़ा सुरूर तो… फिर मिली ऐसी खौफनाक सजा!