बेंगलुरु, 29 जुलाई . भारत में महिला क्रिकेट का लगातार विकास हो रहा है. विमेंस प्रीमियर लीग के बाद अब महिलाओं के लिए ‘कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएसन’ भी लीग शुरू करने जा रहा है. ‘महारानी ट्रॉफी केएससीए टी-20’ के नाम से शुरू हो रही लीग के लिए बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में Tuesday को नीलामी आयोजित की गई.
लीग में शामिल हो रही पांच फ्रेंचाइजी बेंगलुरु ब्लास्टर्स, हुबली टाइगर्स, मंगलुरु ड्रैगन्स, मैसूर वॉरियर्स और शिवमोग्गा लायनेस हैं. 4 से 10 अगस्त तक होने वाले टूर्नामेंट के पहले संस्करण के लिए सभी टीमों के बीच नीलामी के दौरान कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखी.
प्रत्येक फ्रेंचाइजी ने 10 लाख रुपए की बोली के साथ, 16 सदस्यों की एक मजबूत टीम तैयार की. बेंगलुरु ब्लास्टर्स की निकी प्रसाद दिन की सबसे महंगी खिलाड़ी रही, जिन्हें 3.70 लाख रुपए मिले. उनके बाद शुभा सतीश को मैसूर वॉरियर्स ने 3.10 लाख रुपए में और मिथिला विनोद को शिवमोग्गा लायनेस ने 3.00 लाख रुपए में खरीदा.
बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने निकी प्रसाद को 3.70 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम को मजबूत बनाया. उन्होंने अदिति राजेश (1.50 लाख रुपए) और कंदिकुप्पा काश्वी (1.55 लाख रुपए) को टीम में शामिल किया, जबकि चंदासी कृष्णमूर्ति (70,000 रुपए) और पुष्पा किरेसुर (40,000 रुपए) को टीम में शामिल किया.
हुबली टाइगर्स ने बीजी तेजस्वीनी पर भरोसा जताते हुए 1.50 लाख रुपए का निवेश किया और इसके तुरंत बाद अनुभवी भाविका रेड्डी (1.10 लाख रुपए) को भी टीम में शामिल किया. उन्होंने राजेश्वरी गायकवाड़, श्रेया चव्हाण और कृषिका रेड्डी जैसी अनुभवी खिलाड़ियों को भी 1-1 लाख रुपए में टीम में शामिल किया.
मंगलुरु ड्रैगन्स ने नीलामी की शानदार शुरुआत की और लियांका शेट्टी को 2.25 लाख रुपए में खरीदा, साथ ही प्रथ्योषा कुमार (1.80 लाख रुपए) और इंचारा सीयू (1.55 लाख रुपए) जैसे प्रभावशाली खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया. कर्णिका कार्तिक (1.25 लाख रुपए) और सलोनी पी. (85,000 रुपए) ने उनकी टीम को संतुलित किया.
मैसूर वॉरियर्स ने शुभा सतीश को 3.10 लाख रुपए में खरीदकर अपनी अलग पहचान बनाई, जो दिन की सबसे बड़ी खरीद में से एक थी. उन्होंने प्रकृति एनजी (1.20 लाख रुपए) और पूजा कुमारी एम (1.05 लाख रुपए) के साथ अपनी टीम को और मजबूत किया, साथ ही सहाना एस पवार (1.00 लाख रुपए) और रचिता हटवार (85,000 रुपए) जैसी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया.
शिवमोगा लायनेस ने मिथिला विनोद को 3.00 लाख रुपए में अपनी पसंदीदा टीम में शामिल करने के लिए कड़ी टक्कर दी. उन्होंने लावण्या चालाना (1.45 लाख रुपए), रोशिनी किरण (1.30 लाख रुपए) और सौम्या वर्मा (1.05 लाख रुपए) के साथ अपनी टीम को और मजबूत किया. श्रीनिथी पी. राय पर (80,000 रुपए) शीर्ष बोली लगी.
–
पीएके/एससीएच
The post कर्नाटक : ‘महारानी ट्रॉफी केएससीए टी20’ के लिए हुई नीलामी appeared first on indias news.
You may also like
Early signs of gastric cancer: पेट में कैंसरयुक्त ट्यूमर बनने से पहले दिखाई देते हैं ये लक्षण, तुरंत जान लें
PM Mudra Yojana: करना चाहते हैं आप भी बिजनेस तो इस योजना में मिल सकता हैं आपको 20 लाख तक का लोन
ब्यूटीफुल थी बेटे की दुल्हनियां,ˈ प्यार में गिर गया ससुर, टच करने की हुई चुल, फिर बेटे के साथ जो किया…
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी हो रही है सच? बड़ी रहस्यमयी वस्तु आ रही पृथ्वी की ओर.. क्या एलियंस से होने वाला है संपर्क
बाड़मेर में बड़ा हादसा: पेट्रोल पंप पर पलटा पॉम ऑयल से भरा टैंकर, रिसाव के बाद इलाके में मची अफरा-तफरी