Next Story
Newszop

दिल्ली में वोट काटने का फर्जीवाड़ा दबाया जा रहा, चुनाव आयोग की साजिश से वोट चोरी: सौरभ भारद्वाज

Send Push

New Delhi, 20 सितंबर . आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने Saturday को चुनाव आयोग और केंद्र Government पर कई सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर वोट चोरी और फर्जीवाड़ा हुआ था, लेकिन चुनाव आयोग इस मामले में कार्रवाई करने के बजाय तथ्यों को दबा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने एच1-बी वीजा शुल्क बढ़ाने और Haryana द्वारा दिल्ली को पानी न देने के मुद्दे पर भी केंद्र Government और भाजपा पर निशाना साधा.

सौरभ भारद्वाज ने समाचार एजेंसी से खास बातचीत में कहा कि हमने Friday को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि दिल्ली में चुनाव में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा हुआ. दिल्ली के पूर्व Chief Minister अरविंद केजरीवाल की विधानसभा में ही आखिरी दो महीने में 6,166 वोट काटने की फर्जी एप्लिकेशन डाली गईं. जिन लोगों के नाम पर एप्लिकेशन डाली गई, उन्होंने खुद ऑन-कैमरा आकर कहा कि हमने कोई एप्लिकेशन डाली ही नहीं.

उन्होंने बताया कि उस समय की दिल्ली की Chief Minister ने इस मामले में चुनाव आयोग को लिखित शिकायत दी थी. हमने बार-बार शिकायत की. पिछले महीने आरटीआई लगाकर पूछा कि इस पर क्या कार्रवाई हुई, क्या First Information Report दर्ज हुई, क्या कोई जांच बैठाई गई? लेकिन चुनाव आयोग ने यह कहकर जवाब देने से इनकार कर दिया कि यह व्यक्तिगत जानकारी है और इसमें कोई पब्लिक इंटरेस्ट जुड़ा हुआ नहीं है. इसके बाद हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और फिर वहीं, चुनाव आयोग जो पहले जानकारी नहीं दे रहा था, उसे अपने एक्स हैंडल पर सभी जानकारी दे दी. भारद्वाज ने सवाल किया कि अगर यह इतनी व्यक्तिगत थी तो सार्वजनिक क्यों की गई? और जो जानकारी दी गई, उसमें First Information Report या गिरफ्तारी जैसी कोई भी डिटेल नहीं थी.

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग नहीं चाहता कि असली वोटचोर तक हम पहुंचें. आयोग इस मामले को दबाने का काम कर रहा है.

अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की ओर से एच1-बी वीजा शुल्क बढ़ाने पर भी सौरभ भारद्वाज ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि Prime Minister Narendra Modi पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि उन्हें एच1-बी वीजा की जरूरत नहीं है. फर्क उन भारतीय इंजीनियरों और प्रोफेशनल्स पर पड़ेगा, जो अमेरिका जाकर नौकरी करते हैं. अब ट्रंप की नीति से वे सब वापस अपने देश भेजे जाएंगे.

Haryana के पूर्व Chief Minister और Union Minister मनोहर लाल खट्टर द्वारा यह कहे जाने पर कि दिल्ली को पानी इंडस से मिलेगा, भारद्वाज ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली को पानी Haryana से चाहिए, लेकिन ये लोग पानी देने को तैयार नहीं. अब कह रहे हैं कि इंडस नदी से पानी आएगा. अगर इंडस से कभी पानी आता है तो Haryana उस पानी को ले ले, लेकिन दिल्ली वालों को फिलहाल Haryana से ही पानी मिलना चाहिए.

पीएसके

Loving Newspoint? Download the app now