अयोध्या, 23 अक्टूबर . भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या वैसे तो हर दिन भक्ति, आस्था और अध्यात्म का केंद्र बनी रहती है, लेकिन दीपावली के तीसरे दिन यहां एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है. इस दिन भक्त यमराज यानी मृत्यु के देवता की पूजा करते हैं. यह अनोखा आयोजन न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि पौराणिक कथा और पारिवारिक प्रेम का भी प्रतीक है.
मान्यता है कि जब भगवान श्रीराम ने पृथ्वी से वैकुंठ गमन का निश्चय किया, तब यमराज स्वयं उन्हें लेने अयोध्या आए थे. कहा जाता है कि उन्होंने जमथरा घाट पर विश्राम किया था और वहीं से आगे बढ़कर भगवान श्रीराम ने गुप्तार घाट पर जल समाधि ली थी. इसी स्मृति में हर वर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि, जिसे यम द्वितीया कहा जाता है, अयोध्या के सरयू तट स्थित यमथरा घाट पर भव्य पूजा और मेला आयोजित किया जाता है.
प्रातःकाल से ही श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान कर भयमुक्त और दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं. भक्तों का विश्वास है कि इस दिन यमराज की पूजा करने से व्यक्ति को यमभय से मुक्ति और मृत्यु पर विजय का आशीर्वाद मिलता है.
खासतौर पर बहनें इस दिन व्रत रखती हैं और अपने भाइयों की दीर्घायु और कल्याण के लिए यमराज से प्रार्थना करती हैं. यह दिन भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक भी माना जाता है.
कहा जाता है कि यमराज ने यह तपोस्थली स्वयं अयोध्या माता से प्राप्त की थी, इसलिए यहां की पूजा का महत्व अन्य स्थानों से कहीं अधिक है. यमथरा घाट पर इस दिन भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है. आरती, भजन, दीपदान और मेला पूरे वातावरण को आध्यात्मिक बना देते हैं. दीपावली के तीसरे दिन अयोध्या का यह आयोजन सिर्फ पूजा नहीं, बल्कि आस्था, प्रेम और पौराणिक इतिहास का संगम है.
श्रद्धालु यह मानते हैं कि यमराज की आराधना करने से न केवल मृत्यु का भय दूर होता है, बल्कि जीवन में संतुलन, अनुशासन और कर्म की चेतना भी बढ़ती है.
–
पीआईएम/वीसी
You may also like
सोनभद्र की पंचमुखी पहाड़ी के गुफाओं में अनसुलझे रहस्य, आज तक कोई नहीं जान पाया
'ऑपरेशन सिंदूर' भारत की इच्छाशक्ति और क्षमता का प्रतीकः राजनाथ सिंह
चलती ट्रेन से मोबाईल गिर जाए तो ऐसे आसानी से मिल` जाएगा, बस फॉलो करनी होगी ये स्टेप्स
सिंगल मदर होना आसान नहीं : अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी अत्रे
Digital Payment: 6 महीने में लगभग 100% ट्रांजेक्शन ऑनलाइन... भारत में डिजिटल पेमेंट का बोलबाला, इस मामले में UPI ने मारी बाजी