मोगा, 20 सितंबर . पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने इस सदी की सबसे बड़ी तबाही मचाई है. इस प्राकृतिक आपदा ने 2,000 से अधिक गांवों को अपनी चपेट में लिया और 57 से ज्यादा लोगों की जान ले ली. पंजाब Government ने बाढ़ पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, वहीं पंजाब के मशहूर सिंगर और सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने भी बढ़-चढ़कर मदद की.
इस बीच, केंद्र Government ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत कार्यों को गति दी है. Prime Minister Narendra Modi ने 9 सितंबर को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और स्वयं पंजाब का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.
उन्होंने पीड़ितों की सहायता के लिए 1,600 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की. इसके अतिरिक्त, केंद्र ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों की जमीनी हकीकत जानने के लिए केंद्रीय मंत्रियों को दौरा करने का निर्देश दिया.
इसी कड़ी में केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने मोगा जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों का दो दिवसीय दौरा किया. उनके साथ मोगा जिला भाजपा प्रधान डॉ. हरजोत कमल, निहाल सिंह वाला के हल्का इंचार्ज एसपी मुख्तियार सिंह संधू और अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मुरलीधर मोहोल ने बाढ़ पीड़ित परिवारों के घरों का दौरा कर उनकी समस्याएं सुनीं और एक व्यापक रिपोर्ट तैयार की, जिसे वे केंद्र Government को सौंपेंगे.
उन्होंने कहा, “पंजाब में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है. Prime Minister मोदी इस नुकसान की भरपाई के लिए प्रतिबद्ध हैं. केंद्र Government ने पहले 12,000 करोड़ रुपए और अब 1,600 करोड़ रुपए की सहायता राशि भेजी है.”
उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर केरो बांध के निर्माण की बात को भी गंभीरता से लिया, जिससे कई गांवों को भविष्य में बाढ़ से बचाया जा सके.
मोहोल ने कहा, “भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में सभी केंद्रीय मंत्रियों को प्रभावित जिलों का दौरा करने का निर्देश दिया गया है. मैं पिछले दो दिनों से मोगा के प्रभावित इलाकों में हूं और ग्रामीणों की हर मांग को केंद्र तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा हूं.”
इस दौरान मोगा जिला प्रधान डॉ. हरजोत कमल ने मोगा के नजदीक हलवारा एयरपोर्ट को चालू करने की मांग को लेकर एक पत्र सौंपा, जिस पर मंत्री ने इसे जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.
आपको बता दें कि पंजाब में राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं. केंद्र और राज्य Government के संयुक्त प्रयासों से प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान की जा रही है. बाढ़ पीड़ितों की मांगों को पूरा करने के लिए Government हर संभव कदम उठा रही है.
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
Nokia 800 Tough का नया वर्जन जल्द हो सकता है लॉन्च, छह साल बाद मिलेगा अपग्रेड
Lawrene Bishnoi: कनाडा में तीन जगह लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कराई फायरिंग, कलाकारों से वसूली को बताया कारण, बीते दिनों ही गिरोह को आतंकी संगठन घोषित किया गया था
तेज रफ्तार पिकअप और एम्बुलेंस की भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत
दार्जिलिंग में तबाही, 12 घंटे में 261 मिमी बारिश से कई जगह पहाड़ धंसा, अब तक 20 की मौत; आज उत्तर बंगाल जाएंगी ममता बनर्जी
Salary Hike: 15 साल बाद सरकारी कर्मचारियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी, सरकार का अहम ऐलान